51 years old man Failed 32 times in exams since 1987, but due to Corona, this year passed the 10th examination in 33rd time | साल 1987 से लगातार 32 बार फेल हुए, लेकिन कोरोना के कारण इस साल 33वीं बार में पास की 10वीं का परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • 51 Years Old Man Failed 32 Times In Exams Since 1987, But Due To Corona, This Year Passed The 10th Examination In 33rd Time

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • कोरोना के कारण तेलंगाना सरकार ने 10वीं कक्षा के सभी छात्रों को किया प्रमोट
  • हर साल 10वीं की परीक्षा में अंग्रेजी में फेल होने के बाद ओपन एग्जाम देने का किया फैसला

कोरोना महामारी के कारण मौजूदी दौर में देश -दुनिया बुरी तरह से प्रभावित है। एक तरफ जहां सभी स्कूल- कॉलेज और पढ़ाई इसकी वजह से बाधित हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना के 51 वर्षीय शख्स को कोरोना की वजह से फायदा मिल गया। दरअसल, लगातार 33 साल से 10वीं की परीक्षा दे रहे मोहम्मद नूरुद्दीन इस बार पास हो गए हैं।

कोरोना के कारण बिना परीक्षा पास हुए स्टूडेंट्स

कोरोना के कारण तेलंगाना सरकार का 10वीं कक्षा के सभी छात्रों को प्रमोट करने का फैसला 51 साल के मोहम्मद नूरुद्दीन के लिए फायदेमंद रहा। हैदराबाद के रहने वाले नूरुद्दीन हर साल 10वीं की परीक्षा देते थे, लेकिन इंग्लिश में फेल हो जाते थे। लेकिन, इस साल कोरोना के कारण परीक्षा ही नहीं हो पाईं। ऐसे में राज्य सरकार ने 10वीं के सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट करने को फैसला और नूरुद्दीन भी पास होकर 11वीं में पहुंच गए।

पहली बार साल 1987 में दी परीक्षा

नूरुद्दीन ने पहली बार साल 1987 में 10वीं की परीक्षा दी थी। जिसके बाद से लगातार अंग्रेजी में फेल होने के कारण उन्होंने इस साल ओपन एग्जाम देने का फैसला किया। इंटरनेट पर वायरल हो रहे नूरुद्दीन के एक वीडियो में, वह पिछले 33 वर्षों में एकत्र किए एडमिट कार्ड और परीक्षा पास दिखाते नजर आ रहे हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Covid-19 impact Rise in number of first-time buyers, additional purchase, says Maruti Suzuki | पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करने की जगह खुद का वाहन खरीद रहे ग्राहक, 2020 की पहली तिमाही में पहली बार कार खरीदने वाले की 51-53% हिस्सेदारी

Sun Aug 2 , 2020
Hindi News Tech auto Covid 19 Impact Rise In Number Of First time Buyers, Additional Purchase, Says Maruti Suzuki नई दिल्ली35 मिनट पहले कॉपी लिंक कार रिप्लेस करने वालों का ग्राहकों का आंकड़ा भी नीचे गया है हालांकि अतिरिक्त कार खरीदने वालों की संख्या में भी बढ़े है, क्योंकि उन्हें […]

You May Like