KXIP vs RR IPL Live Score | RR vs KXIP Live Match | KINGS XI PUNJAB vs RAJASTHAN ROYALS Match 50th Live Cricket Score And Latest Updates | पंजाब का पहला विकेट गिरा, आर्चर ने मनदीप को बिना खाता खोले आउट किया; राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • KXIP Vs RR IPL Live Score | RR Vs KXIP Live Match | KINGS XI PUNJAB Vs RAJASTHAN ROYALS Match 50th Live Cricket Score And Latest Updates

अबु धाबी2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब के ओपनर मनदीप सिंह बिना खाता खोले आउट हुए। जोफ्रा आर्चर की बॉल पर बेन स्टोक्स ने उनका कैच लिया।

IPL के 13वें सीजन का 50वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। पंजाब के ओपनर लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। मनदीप सिंह बिना खाता खोले आउट हुए। जोफ्रा आर्चर की बॉल पर बेन स्टोक्स ने उनका कैच लिया। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

राजस्थान में एक बदलाव

कप्तान स्मिथ ने राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। अंकित राजपूत की जगह वरुण एरॉन को मौका मिला। पंजाब टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।

दोनों टीम में विदेशी खिलाड़ी
किंग्स इलेवन टीम में विदेशी प्लेयर क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस जॉर्डन हैं। वहीं, रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में कप्तान स्मिथ समेत बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर विदेशी खिलाड़ी हैं।

दोनों टीमें:
पंजाब:
लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हूडा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
राजस्थान: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन और कार्तिक त्यागी।

रॉयल्स के लिए करो या मरो का मुकाबला

राजस्थान का यह 13वां मैच है, जो उसके लिए एलिमिनेटर की तरह है। यदि स्मिथ की टीम यह मैच हारती है, तो उनके लिए प्ले-ऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे और वह चेन्नई के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। वहीं, पंजाब सीजन की 7वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बरकरार रहना चाहेगी।

पॉइंट्स टेबल में पंजाब चौथे और राजस्थान 7वें स्थान पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो पंजाब 12 पॉइंट्स के साथ चौथे और राजस्थान 10 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है। लगातार 5 मैच हारने वाली पंजाब ने पिछले 5 मैच लगातार जीतकर टूर्नामेंट में वापसी की है। दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर आ रही हैं। पंजाब ने कोलकाता और राजस्थान ने मुंबई को हराया था।

पंजाब के खिलाफ राजस्थान की ऐतिहासिक जीत
राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ ही IPL इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। शारजाह में खेले गए इस सीजन के 9वें मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 223 रन बनाए थे। जवाब में राहुल तेवतिया की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत राजस्थान ने 6 विकेट गंवाकर 19.3 ओवर में ही मैच जीत लिया था।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50-12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

IPL में राजस्थान का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा
IPL का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 159 मैच खेले, जिसमें 80 जीते और 77 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही पंजाब ने अब तक 188 में से 88 मैच जीते और 100 हारे हैं। इस तरह लीग में रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 50.63% और पंजाब का 46.27% रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NCL Sarkari Naukri | Northern Coalfields Limited Naukri Freshers Apprentice Recruitment 2020: 480 Vacancies For Naukri Freshers Apprentice Posts, Northern Coalfields Limited notification for details like eligibility, how to apply | नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सिंगरौली ने 10वीं-12वीं पास कैंडिडेट्स से मांगे आवेदन, 480 फ्रेशर्स अपरेंटिस पदों के लिए 15 नवंबर तक करें अप्लाय

Fri Oct 30 , 2020
Hindi News Career NCL Sarkari Naukri | Northern Coalfields Limited Naukri Freshers Apprentice Recruitment 2020: 480 Vacancies For Naukri Freshers Apprentice Posts, Northern Coalfields Limited Notification For Details Like Eligibility, How To Apply 2 घंटे पहले कॉपी लिंक नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सिंगरौली ने 480 फ्रेशर्स अपरेंटिस पदों पर भर्ती के […]

You May Like