MS Dhoni Suresh Raina Retirement News | Mahendra Singh Dhoni, Suresh Raina Duck on his One-Day International (ODI) Debut for India; What a Coincidence! | एक साथ संन्यास लेने वाले धोनी और रैना की शुरुआत भी एक जैसी थी, 1-1 बॉल खेलकर शून्य पर आउट हुए थे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • MS Dhoni Suresh Raina Retirement News | Mahendra Singh Dhoni, Suresh Raina Duck On His One Day International (ODI) Debut For India; What A Coincidence!

12 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

महेंद्र सिंह धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली सीरीज के 3 वनडे में 19 और सुरेश रैना ने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे में 37 रन बनाए थे। -फाइल फोटो

  • महेंद्र सिंह धोनी ने 2004 में बांग्लादेश और सुरेश रैना ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था
  • धोनी ने स्वतंत्रता दिवस पर संन्यास लिया, एक घंटे बाद सुरेश रैना ने भी रिटायरमेंट का ऐलान किया था

स्वतंत्रता दिवस पर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के एक घंटे बाद सुरेश रैना ने भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। क्रिकेट जगत में दोनों दिग्गजों की दोस्ती जगजाहिर थी, लेकिन साथ में संन्यास के फैसले ने इस पर मुहर भी लगा दी। आपको बता दें कि इन दोनों जिगरी दोस्तों के बीच एक अनोखा संयोग भी है। माही और रैना ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बिल्कुल एक जैसे अंदाज में की थी।

माही ने 2004 में डेब्यू मैच खेला

धोनी और रैना दोनों ही दिग्गजों ने सौरव गांगुली की कप्तानी में डेब्यू किया था। धोनी ने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव वनडे से डेब्यू किया था। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे माही ने एक बॉल खेली और बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। धोनी को बांग्लादेशी ऑलराउंडर तापस बैश्या ने रनआउट किया था।

2005 में रैना ने पहला मैच खेला
इसके अगले साल जुलाई 2005 में रैना ने श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे से करियर की शुरुआत की। हालांकि, वे भी अपने पहले ही मैच में 1 बॉल खेलकर शून्य पर ही आउट हो गए थे। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रैना को लेजेंड स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने एलबीडब्ल्यू किया था।

धोनी ने पहली सीरीज के 3 मैच में 19 रन बनाए थे
धोनी इस सीरीज में फ्लॉप रहे थे। उन्होंने तीन वनडे में सिर्फ 19 रन बनाए थे, लेकिन अगली सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ 123 बॉल पर 148 रन की यादगार पारी खेलकर वे टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके थे। जबकि रैना ने पहली सीरीज के 3 मैच में 37 रन बनाए थे।

धोनी का आखिरी वनडे यादगार रहा
धोनी आखिरी बार पिछले साल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान मैदान पर नजर आए थे। मैनचेस्टर में 9 जुलाई 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस सेमीफाइनल में धोनी ने 72 गेंदों पर 50 रन बनाए थे। वे लोअर बैटिंग ऑर्डर के बल्लेबाजों के साथ 240 रन के टारगेट का पीछा कर रहे थे। गुप्टिल के थ्रो पर वे 2 इंच से क्रीज चूक गए थे। माना गया कि इसी 2 इंच से भारत भी वर्ल्ड कप चूक गया। फैन्स मायूस थे और धोनी भी आंखों में आंसू लिए पैवेलियन लौट रहे थे।

रैना ने 2 साल पहले खेला था पिछला मैच
सुरेश रैना ने अपना पिछला मैच इंग्लैंड दौरे पर 17 जुलाई को लीड्स वनडे खेला था। इस मैच में रैना सिर्फ एक ही रन बना सके थे। इस दौरान उन्होंने 4 बॉल खेली थीं। उन्होंने डेब्यू की तरह आखिरी मैच में भी छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। इस मैच में इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद ने रैना को जो रूट के हाथों कैच आउट कराया था। धोनी की तरह रैना भी अपने आखिरी मैच में भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके थे।

धोनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 वनडे खेले
धोनी ने अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं। धोनी ने आईपीएल में अब तक 190 मैच में 4432 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में सीएसके ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता था।

रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले
रैना ने 18 टेस्ट में 768 और 226 वनडे में 5615 रन बनाए। रैना के नाम 78 टी-20 में 1605 रन हैं। टेस्ट में 1 और वनडे में 5 शतक लगाए। टी-20 में उनके नाम एक शतक है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Telecom minister launches high-speed wireless broadband service BSNL Airfibre in Bihar

Sun Aug 30 , 2020
Besides this, the minister inaugurated a next-generation network telephone exchange at New Bihar Vidhan Mandal compound, the Ministry of Communications said in a statement. Telecom minister Ravi Shankar Prasad on Saturday launched a high-speed wireless broadband service, BSNL Bharat Airfibre, for rural areas of Bihar through video conferencing from the […]

You May Like