जयपुर/ नकली सरस घी बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़, मिलावट खोर गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर ग्रामीण इलाके के जमवारामगढ थाना पुलिस ने शुक्रवार को नकली सरस घी बनाने वाले एक कारखाना का खुलासा करते हुए गिरोह के एक मिलावट खोर को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में नकली घी और अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ थाना इलाके में मिलवाटी सरस देशी घी का कारखाना चल रहा है। इस पर पुलिस टीम का गठन करते हुए संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी गई। जहां पुलिस टीम ने रायसर चौकी इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक कार सवार गलत दिशा से कार को भगा ले जा रहा था। जिसका पुलिस के जवानों ने करीब पांच- छह किलोमीटर पीछा करते हुए पडा। पूछताछ करने मे इधर-उधर की बात कर पुलिस को गुमराह करने लगा। पुलिस टीम का शक होने पर कार की तलाशी ली गई तो 28 डिब्बे एक-एक किलो के सरस देशी घी मिला। जिसे उसने मिलावटी होना बताया जो वह दूसरी जगह डिलीवरी करना बताया। 

आरोपित ने साउ मोड पर कारखाना लगा कर  नकली सरस घी तैयार करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही के आधार पर मौके पर पहुंची और मौके से 500-500 ग्राम के 64 डिब्बे, एक पीपा 15 किलो, 4 पीपे डालडा घी, 3 पीपे सुमन रिफाईंड सोयाबीन तेल,सहित अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने 45 वर्षीय आरोपित रामजीलाल मीणा निवासी मातासूला जमवारामगढ जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते है।

यह खबर भी पढ़े: नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने दिया इस्तीफा, बिखर गया कांग्रेस का कुनबा

यह खबर भी पढ़े: जयवर्धन ने उठाया सवाल: जो कांग्रेस सरकार में सडक़ों पर उतरने की बात कहते थे, वह अब कहां है?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BCCI Apex council meeting: IPL 2020 likely to be played in UAE, tournament could be curtailed to 5 weeks | आईपीएल की मेजबानी की रेस में यूएई सबसे आगे; 35 से 40 दिन में खत्म होगी लीग, अहमदाबाद में लग सकता है टीम इंडिया का कैम्प

Sat Jul 18 , 2020
Hindi News Sports Cricket BCCI Apex Council Meeting: IPL 2020 Likely To Be Played In UAE, Tournament Could Be Curtailed To 5 Weeks एक घंटा पहले कॉपी लिंक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कह चुके हैं कि इस साल आईपीएल होगा। हमें जब भी 35 से 40 दिन का समय मिलेगा, […]