मीरजापुर। संपत्ति के लिए छोटे बेटे ने ही अपने साथी संग मिलकर पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को आनंदीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का रम्मा भी उसके घर बरामद हुआ।
सोमवार को एसपी अजय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में प्रेस वार्ता कर किसान हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 29 अगस्त की रात अहरौरा थाना क्षेत्र के खाजगीपुर गांव में पाही पर सोए किसान रामवृक्ष पटेल की दो बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। हत्या के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच सहित दो टीम लगी थी। मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने हत्यारोपित जयहिन्द सिंह पटेल उर्फ दादा व उसके साथी अजीत कुमार मौर्य उर्फ गोलू निवासी खाजगीपुर थाना अहरौरा को आनंदीपुर तिराहे से पकड़ लिया। अपने पिता का हत्यारा छोटा पुत्र जयहिंद ही निकला। उसने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस की पूंछतांछ में उसने बताया कि वह मृतक का छोटा पुत्र है। बाहर काम करता था। वर्तमान में घर पर ही था। नशे की लत के चलते वह अपने पिता से अपना हिस्सा मांग रहा था। लेकिन पिता बंटवारा नहीं करना चाहते थे। पिता से आए दिन कहासुनी होती रहती थी। संपत्ति के लिए अपने मित्र अजीत कुमार मौर्या के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी।
यह खबर भी पढ़े: Covid-19 के संकट का असर, जून तिमाही में GDP -23.9 फीसदी रही