संपत्ति के लिए छोटे बेटे ने ही साथी संग मिलकर की थी पिता की हत्या

मीरजापुर। संपत्ति के लिए छोटे बेटे ने ही अपने साथी संग मिलकर पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को आनंदीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का रम्मा भी उसके घर बरामद हुआ। 

सोमवार को एसपी अजय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में प्रेस वार्ता कर किसान हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 29 अगस्त की रात अहरौरा थाना क्षेत्र के खाजगीपुर गांव में पाही पर सोए किसान रामवृक्ष पटेल की दो बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। हत्या के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच सहित दो टीम लगी थी। मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने हत्यारोपित जयहिन्द सिंह पटेल उर्फ दादा व उसके साथी अजीत कुमार मौर्य उर्फ गोलू निवासी खाजगीपुर थाना अहरौरा को आनंदीपुर तिराहे से पकड़ लिया। अपने पिता का हत्यारा छोटा पुत्र जयहिंद ही निकला। उसने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस की पूंछतांछ में उसने बताया कि वह मृतक का छोटा पुत्र है। बाहर काम करता था। वर्तमान में घर पर ही था। नशे की लत के चलते वह अपने पिता से अपना हिस्सा मांग रहा था। लेकिन पिता बंटवारा नहीं करना चाहते थे। पिता से आए दिन कहासुनी होती रहती थी। संपत्ति के लिए अपने मित्र अजीत कुमार मौर्या के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी।

यह खबर भी पढ़े: Covid-19 के संकट का असर, जून तिमाही में GDP -23.9 फीसदी रही



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Formers cricketers on MS Dhoni Retirement| Pakistan Coach Misbah-ul-Haq said MS Dhoni had 'changed the whole face of Indian cricket' | पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक ने कहा- धोनी ने भारतीय क्रिकेट का पूरा चेहरा बदल डाला, नासिर हुसैन बोले- वे व्हाइट बॉल क्रिकेट के बेस्ट कप्तान

Mon Aug 31 , 2020
Hindi News Sports Cricket Formers Cricketers On MS Dhoni Retirement| Pakistan Coach Misbah ul Haq Said MS Dhoni Had “changed The Whole Face Of Indian Cricket” 15 दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने कहा- सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को जहां छोड़ा था, महेंद्र सिंह धोनी वहां से […]