ICICI Banks net profit rose six times to Rs 4251 crore, Financial results out

आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ छह गुना बढ़कर 4251 करोड़ रुपये पहुंचा

ICICI बैंक की परिचालन आय दूसरी तिमाही में 23650 करोड़ रुपये रही

नई दिल्ली:

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शुद्ध लाभ में छह गुना उछाल आया है. 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में ICICI बैंक का शुद्ध लाभ 4,251 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछली तिमाही के मुकाबले छह गुना अधिक है.

यह भी पढ़ें

आईसीआईसीआई बैंक ने वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 655 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. निजी क्षेत्र के इस बैंक ने शेयर बाजार (Stock Market) को शनिवार को जानकारी दी कि दूसरी तिमाही में एकल आधार पर उसकी परिचालन आय 23,650.77 करोड़ रुपये रही. पिछले साल इसी तिमाही में यह 22,759.52 करोड़ रुपये थी.

इसी तरह बैंक के फंसे कर्ज (एनपीए) की स्थिति में भी सुधार आया है. बैंक का सकल एनपीए इस दौरान कुल कर्ज का 5.17 प्रतिशत यानी 38,989.19 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 45,638.79 करोड़ रुपये था. बैंक का शुद्ध एनपीए समीक्षावधि में उसके शुद्ध ऋण का एक प्रतिशत यानी 7,187.51 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी अवधि में यह 1.60 प्रतिशत यानी 10,916.40 करोड़ रुपये था.

एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ समीक्षावधि में चार गुना बढ़कर 4,882 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 1,131 करोड़ रुपये था. इस दौरान बैंक की एकीकृत आय 39,321.42 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल इसी अवधि में 37,424.78 करोड़ रुपये थी. बैंक का फंसे कर्ज के लिए प्रावधान 2,995.27 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले साल इसी अवधि में यह राशि 2,506.87 करोड़ रुपये थी. बैंक ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कोविड-19 से संबंधित प्रावधानों पर 8,772 करोड़ रुपये का पूंजी खर्च दिखाया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Fact Check: Photo of Pakistani PM Imran and Foreign Minister Shah standing in tension on the night of the release of Abhinandan? Know the truth | टेंशन में खड़े पाकिस्तानी पीएम इमरान और विदेश मंत्री शाह की फोटो अभिनंदन की रिहाई वाली रात की है? जानें सच

Sat Oct 31 , 2020
Hindi News No fake news Fact Check: Photo Of Pakistani PM Imran And Foreign Minister Shah Standing In Tension On The Night Of The Release Of Abhinandan? Know The Truth 4 घंटे पहले कॉपी लिंक क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो रहा है। […]