18 year old dies in road accident in Fatuha Patna : Bihar Local News | अंतिम संस्कार का सामान खरीदने गया युवक खुद हो गया हादसे का शिकार, अस्पताल पहुंचने पर हो गई मौत

पटना29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इन दोनों घटनाओं के बाद परिवार के लोगों का हाल बेहाल हो गया है।

  • फतुहा के मकसूदपुर इलाके का है मामला
  • गुस्साए लोगों ने कर दिया था सड़क को जाम

एक परिवार के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर से एक साथ दो-दो अर्थियां निकली। पहले चाची की मौत हुई। उनके अंतिम संस्कार के लिए सामान खरीदने गया भतीजा हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार के लोगों का हाल बेहाल हो गया है। यह मामला पटना के फतुहा का है। हादसे का शिकार हुए युवक का नाम धर्मेंद्र कुमार था।

दरअसल, फतुहा के मकसूदपुर इलाके में सुरेश राय का परिवार रहता है। इनके भाई की पत्नी की मौत हो गई थी। शनिवार को 18 साल का धर्मेंद्र अपने चचेरे भाई अमरनाथ राय के साथ चाची के अंतिम संस्कार का सामान खरीदने के लिए निकला था। मकसूदपुर में ही हनुमान मंदिर के पास स्टेट हाइवे पर एक तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने साइकिल में जोरदार धक्का मार दिया। इस कारण दोनों युवक दूर जा गिरे। दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी परिवार को दी। भागते हुए परिवार हादसे वाली जगह पर पहुंचा। अमरनाथ का फतुहा में ही इलाज कराया गया। जबकि गंभीर स्थिति होने की वजह से धर्मेंद्र को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।

इस हादसे की वजह से गुस्साए लोग फतुहा में सड़क पर उतर आए। कई घंटे तक स्टेट हाइवे को जाम करके रखा। बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने के बाद वहां से हटे। पुलिस के अनुसार हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक मौके से फरार हो गया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Daniel Craig, Hugh Jackman And More Honor 007 Star Sean Connery Following His Death

Sat Oct 31 , 2020
Today, James Bond and cinema fans were met with the sad news that Sean Connery, the actor who originated the 007 role for the big screen, has passed away at the age of 90. Connery’s shadow loomed large over the film industry, as he played more than a few notable […]