दुबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली के 3 बल्लेबाजों को आउट किया। सीजन में कुल 23 विकेट लेकर वे टॉप विकेट-टेकर बन गए हैं।
IPL के 13वें सीजन में शनिवार को डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) का रोमांच रहा। पहले मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से हरा दिया। मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। बुमराह के सीजन में 23 विकेट हो गए हैं। इसी के साथ उन्होंने कगिसो रबाडा से पर्पल कैप भी छीन ली।
दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 121 रन का टारगेट दिया था। इस मैच को डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने 14.1 ओवर में जीत लिया। इस मैच के साथ विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु की यह लगातार तीसरी हार रही।
वहीं, मुंबई इंडियंस ने दुबई में पहली जीत दर्ज की। उसने सीजन में वहां 3 मैच खेले हैं, जिनमें 2 में उसे सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले 2014 में उसे यहां 3 मैच खेले और तीनों हारे थे।

बेंगलुरु के लिए जोश फिलिप ने सबसे ज्यादा 32 रन की पारी खेली। उनकी पारी के बदौलत आरसीबी 7 विकेट गंवाकर 120 रन ही बना सकी।

हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड किया। उन्होंने 20 रन देकर 2 विकेट लिए।

सनराइजर्स के लिए ऋद्धिमान साहा ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली। उन्हें विकेटकीपर एबी डिविलियर्स ने युजवेंद्र चहल की बॉल पर स्टंप आउट किया।

बेंगलुरु के स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंंगेतर धनश्री भी मैच देखने के लिए पहुंची थीं।

मुंबई के ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। सीजन में पावर-प्ले में सबसे ज्यादा विकेट बोल्ट के ही नाम हैं।

मुंबई में हार्दिक पंड्या की जगह जयंत यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। उन्होंने 3 ओवर में 18 रन दिए।

मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के ओनर पार्थ जिंदल और उनकी पत्नी अनुश्री।

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर आउट हुए।

मैच के दौरान क्रुणाल पंड्या ने हेटमायर का शानदार कैच पकड़ा।

मैच के दौरान प्रवीण दूबे को रनआउट करने का प्रयास करते जसप्रीत बुमराह।

ईशान किशन ने IPL में अपनी छठवीं फिफ्टी लगाई।

मैच के दौरान रोहित शर्मा। चोट की वजह से वे पिछले 4 मैचों से टीम का हिस्सा नहीं हैं।

मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान ईशान किशन और जयंत यादव।

लगातार 4 हार के बाद दिल्ली का कोचिंग स्टाफ परेशान नजर आया।