- Hindi News
- Career
- Ignou Extends The Last Date For The Application For Admission In July Session, Now Students Can Register By November 15
36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदिरा गांधी ओपन नेशनल यूनिवर्सिटी, इग्नू ने जुलाई सेशन में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स अब 15 नवंबर अप्लाय कर सकते हैं। इससे पहले, एडमिशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय की गई थी। हालांकि, कोरोना के कारण बने हालातों के मद्देनजर अब इच्छुक, योग्य कैंडिडेट ignou.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
सर्टिफिकेट- सेमेस्टर-बेस्ड प्रोग्राम पर लागू नहीं होगी नई तारीख
यूनिवर्सिटी के मुताबिक “बढ़ाई गई आखिरी तारीख सर्टिफिकेट और सेमेस्टर-बेस्ड प्रोग्राम जैसे MP, MPB, PGDMM, PGDFM, PGDHRM, PGDOM, PGDFMP, DBPOFA, PGDIS, MCA, BCA, के साथ ही सभी सर्टिफिकेट और अवेयरनेस प्रोग्राम पर लागू नहीं होगी, जिनकी समय सीमा छह महीने या उससे कम है। “
एडमिशन कंफर्म होने पर भेजा जाएगा मेल
एडमिट कार्ड ऑनलाइन जमा करने के बाद, स्टूडेंट अपने एडमिशन प्रोसेस की प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते हैं। एडमिशन की पुष्टि होने पर पहले से ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक मेल भेजा जाएगा। जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट को 200 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी, हालांकि रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
ऐसे करें अप्लाय:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर ignou.ac.in जाएं।
- होम पेज पर एडमिशन की लिंक पर क्लिक करें।
- अब क्रेडेंशियल्स की मदद से रजिस्ट्रेशन करें।
- अब फॉर्म भरकर फीस सबमिट करें।