जयपुर। मुहाना इलाके में एक युवती ने अपने किराए के फ़्लैट पर चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर मृतका के पिता ने एक लड़के के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि मूलत: ब्यावर जिला अजमेर निवासी दिव्या कुमावत (27) इलाके स्थित कृष्णा सागर कॉलोनी में फ़्लैट लेकर किराए से रहती थी। उसके साथ दो तीन युवतियां भी फ़्लैट में रहती हैं। बताया जा रहा है कि मृतका दिव्या ने अपने कमरे में चुन्नी का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया,जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
इस मामले में मृतका के पिता कन्हैया लाल कुमावत ने मान सिंह नाम के लड़के के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि वह उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर शारीरिक एवं मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा था। इस वजह से पीड़ित की बेटी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत बायोटेक कंपनी ने किया बड़ा खुलासा, बताया कब लॉन्च होगा Covid-19 का टीका ‘कोवाक्सिन’
यह खबर भी पढ़े: भारत ने चीन को दिया दो टूक जवाब, कहा- एलएसी पर बदलाव का कोई भी एकतरफा प्रयास भारत को नामंजूर…