धोखाधड़ी/ बेटी की शादी के लिए चाहिए था लोन, साइबर ठगों के जाल में गंवा बैठा पूंजी

फरीदाबाद। फरीदाबाद में रहने वाले होषिला प्रसाद को अपनी बेटी की शादी करने के लिए लोन चाहिए था, जिसकी भनक ऑनलाइन ठगी करने वाले कुछ आरोपियों को लग गई थी। जिस पर आरोपियों ने नाम बदलकर अलग-अलग नंबरों से होषिला प्रसाद के पास कॉल करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने होषिला प्रसाद से कहा कि वह पॉलिसी पर लोन दिला देंगे। जिस पर होषिला प्रसाद आरोपियों के चुंगल में आ गए। आरोपी पॉलिसी पर लोन दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग अकाउंट में कभी जीएसटी का बहाना कभी इनकम टैक्स का बहाना बनाकर होषिला प्रसाद से कुल 2,90,000 वसूल कर लिए थे।

जब होषिला प्रसाद ने आरोपियों से कहा कि वह अपने लोन से संबंधित जानकारी हासिल करना चाहता है तो आरोपियों ने फोन स्विच ऑफ कर लिया। होषिला प्रसाद को शक हुआ कि कहीं उसके साथ धोखाधड़ी तो नहीं हो गई है और उसने पुलिस में यह सूचना दी। जिस पर आरोपियों के खिलाफ साइबर अपराध शाखा में मामला दर्ज हुआ क्राइम ब्रांच ने कड़ी मेहनत करते हुए इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों से साइबर अपराध शाखा ने 65000 रुपए बरामद कर लिए थे।

इसी प्रकरण में क्राइम ब्रांच ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दो आरोपियों को ओर गिरफ्तारी किया है। एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध शाखा ने इस केस में कॉल सेंटर के मालिक रिचा भटनागर मंगोलपुरी दिल्ली और विकास कुमार नरेला दिल्ली को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी भी होषिला प्रसाद के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने में शामिल थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से साइबर अपराध शाखा ने 143000 रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। 

यह खबर भी पढ़े: भीड़ लगाए युवकों को टोकना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ा, सिपाही व हवलदार पर किया हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

England Vs West Indies 2nd Test 3rd Day Live | ENG Vs WI Manchester 2nd Test Live Cricket Score Updates | बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल अब तक शुरू नहीं हुआ, वेस्टइंडीज का स्कोर- 32/1; इंग्लैंड से अभी भी 437 रन पीछे

Sat Jul 18 , 2020
Hindi News Sports Cricket England Vs West Indies 2nd Test 3rd Day Live | ENG Vs WI Manchester 2nd Test Live Cricket Score Updates 22 मिनट पहले कॉपी लिंक मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण अब तक शुरू नहीं हो पाया है। पिच को कवर्स से […]