pakistan vs zimbabwe: Pakistan defeats Zimbabwe by 6 wickets in second one-day and get an unassailable lead of 2-0 in the odi series | बाबर-इमाम की बदौलत पाकिस्तान ने जीता दूसरा वन-डे, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Pakistan Vs Zimbabwe: Pakistan Defeats Zimbabwe By 6 Wickets In Second One day And Get An Unassailable Lead Of 2 0 In The Odi Series

रावलपिंडी33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाबर आजम ने अपने वनडे करियर की 16वीं फिफ्टी लगाई और पाकिस्तान को जीत दिला दी।

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे वन-डे मैच में 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 45.1 ओवर में 206 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने 35.2 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान बाबर आजम ने 77 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, इमाम-उल-हक ने 49 रन बनाए। जीत के साथ पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे पर 2-0 की अजय बढ़त बना ली है।

जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही, ब्रेंडन टेलर नहीं चले

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत खराब रही। उन्होंने 59 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान चामू चिभाभा, क्रेग इरविन और चारी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने शॉन विलियम्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप की। टेलर 36 रन बनाकर आउट हुए।

विलियम्स ने लगाई वन-डे करियर की 32वीं फिफ्टी

टेलर के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे की टीम लडख़ड़ा गई और नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे। वेस्ले मैधवेयर (10 रन), सिकंदर रजा (2 रन), तेंदाई चिसोरो (7 रन), तीनों को इफ्तिखार अहमद ने पवेलियन भेजा। इस बीच विलियम्स ने अपने वन-डे करियर की 32वीं फिफ्टी लगाई। इफ्तिखार ने उन्हें भी आउट किया। विलियम्स ने 70 बॉल पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 75 रन बनाए।

इफ्तिखार अहमद ने 5 विकेट लिए

उनके आउट होते ही पूरी टीम 206 पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद ने 5 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद मूसा को 2 विकेट मिला। हरीस रऊफ, फहीम अशरफ, इमाद वसीम को 1-1 विकेट मिले।

इमाम और आबिद ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी

207 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी रही। इमाम-उल-हक और आबिद अली ने पहले विकेट के लिए 68 रन की पार्टनरशिप की। चिसोरो ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने आबिद को 22 रन के निजी स्कोर पर इरविन के हाथों कैच आउट कराया।

इमाम ने इसके बाद बाबर आजम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी निभाई। इमाम 1 रन से फिफ्टी बनाने से चूक गए। चिसोरो ने उन्हें 49 रन पर आउट किया। हैदर अली और मोहम्मद रिजवान कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी आउट हो गए।

बाबर ने वन-डे करियर की 16वीं फिफ्टी लगाई

इस बीच बाबर आजम ने अपने वनडे करियर की 16वीं फिफ्टी लगाई और इफ्तिखार के साथ मिलकर 35.2 ओवर में 208 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। बाबर 74 बॉल पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, इफ्तिखार 24 बॉल पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे की तरफ से चिसोरो ने 2 विकेट लिए। वहीं, विलियम्स और रजा को 1-1 विकेट मिला।

पाकिस्तान 3 मैचों की वन-डे सीरीज में 2-0 से आगे

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वन-डे सीरीज का आखिरी मैच 3 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान और जिम्बाब्वे 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेंगे। सभी मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Future Retail to BSE, NSE: Singapore arbitrator has no legality here; don't heed order on Reliance deal

Sun Nov 1 , 2020
Contention raised by Amazon is entirely misconceived, Future Retail said in the filing. BSE and NSE must not take cognizance of either the Singapore emergency arbitrator’s order that restrained the Future Retail Ltd (FRL) from selling its assets to Mukesh Ambani’s Reliance Industries or Amazon’s letter to the exchanges in […]

You May Like