Mathew Fisher Yorker in Durham Vs Yorkshire Match in Bob Willis Trophy Lasith Malinga Jasprit Bumrah Best Yorker News Updates | इंग्लैंड के घरेलू मैच में मैथ्यू फिशर की यॉर्कर से बल्लेबाज जमीन पर गिरा, स्टंप्स भी उड़कर दूर गिरे; वीडियो वायरल

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Mathew Fisher Yorker In Durham Vs Yorkshire Match In Bob Willis Trophy Lasith Malinga Jasprit Bumrah Best Yorker News Updates

10 मिनट पहले

यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने बॉब विलीज ट्रॉफी के एक मैच में डरहम के बल्लेबाज को यॉर्कर डालकर बोल्ड किया।

  • इंग्लैंड में बॉब विलीज ट्रॉफी के तहत यॉर्कशायर और डरहम के बीच टेस्ट खेला गया
  • मैच में यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने दूसरी पारी में जैक बर्नहैम को आउट किया

इंग्लैंड में कोरोनावायरस के बीच घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बॉब विलीज ट्रॉफी खेला जा रहा है। इसके तहत चेस्टर-ले-स्ट्रीट शहर में 1 से 4 अगस्त तक यॉर्कशायर और डरहम के बीच टेस्ट खेला जा रहा है। इसी दौरान तीसरे दिन यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने शानदार यॉर्कर डालकर जैक बर्नहैम को आउट किया। यह यॉर्कर इतनी खतरनाक थी कि बल्लेबाज डिफेंसिव शॉर्ट के बाद पिच पर ही गिर गए और दो स्टंप्स उड़ गए। इनमें एक दूर जाकर गिरा।

इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर कमेंट करते हुए इस यॉर्कर को श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह से भी शानदार बता रहे हैं। दरअसल, यह दोनों क्रिकेट जगत में यॉर्कर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं।

फिशर ने मैच की दोनों पारियों में 6 विकेट लिए
मैच में टॉस जीतकर डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए थे। इसके जवाब में यॉर्कशायर ने 199 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में डरहम ने अच्छी शुरुआत की और 266 रन बनाते हुए 171 रन का टारगेट सेट किया। फिलहाल, यॉर्कशायर ने 3 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। मैच के आखिरी दिन टीम को जीत के लिए 68 रन की जरूरत है। टेस्ट में मैथ्यू फिशर ने पहली पारी में 2 और दूसरी इनिंग में 4 विकेट लिए।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC Civil Services Exam 2019 Topper Interview; Anmol Jain Jain From Bhopal Gets 14th Rank In Union Public Service Commission (UPSC) | एक साल में पहले आईएफएस में चुने गए थे अब आईएएस बनेंगे भोपाल के अनमोल

Tue Aug 4 , 2020
Hindi News Local Mp UPSC Civil Services Exam 2019 Topper Interview; Anmol Jain Jain From Bhopal Gets 14th Rank In Union Public Service Commission (UPSC) भोपाल32 मिनट पहलेलेखक: सुमित पांडेय कॉपी लिंक भोपाल में आईएएस में 14वीं रैक लाने वाले अनमोल जैन (बाएं से पहले) अपने परिवार के साथ। उनका […]

You May Like