CSK vs KXIP IPL 2020 Update; Chennai Super Kings vs Kings XI Punjab Match 53th Latest Photos Updates | CSK के ऋतुराज-एनगिडी ने किंग्स का सफर खत्म किया; हार के बाद निराश दिखीं प्रिटी

अबु धाबी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान पंजाब टीम की मालकिन प्रिटी जिंटा अपनी टीम को चीयर करती दिखीं। जैसे-जैसे मैच पंजाब से दूर होता गया, प्रिटी के चेहरे पर निराशा बढ़ती गई।

IPL के 13वें सीजन में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ और लुंगी एनगिडी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब के लिए प्ले-ऑफ के सारे दरवाजे बंद हो गए। चेन्नई पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। हार के बाद पंजाब टीम की ओनर प्रिटी जिंटा भी निराश दिखीं।

पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल को लुंगी एनगिडी ने बोल्ड किया। राहुल पंजाब के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 663 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।

पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल को लुंगी एनगिडी ने बोल्ड किया। राहुल पंजाब के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 663 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।

लुंगी एनगिडी ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

लुंगी एनगिडी ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

रविंद्र जडेजा ने मनदीप सिंह को बोल्ड किया।

रविंद्र जडेजा ने मनदीप सिंह को बोल्ड किया।

शार्दूल ठाकुर ने निकोलस पूरन को आउट कर पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

शार्दूल ठाकुर ने निकोलस पूरन को आउट कर पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

आईपीएल में इमरान ताहिर ने पहली बार क्रिस गेल को आउट किया।

आईपीएल में इमरान ताहिर ने पहली बार क्रिस गेल को आउट किया।

दीपक हूडा ने अपने करियर का बेस्ट स्कोर नाबाद 62 रन बनाया। इससे पहले उन्होंने 2015 में दिल्ली के खिलाफ 54 रन बनाए थे।

दीपक हूडा ने अपने करियर का बेस्ट स्कोर नाबाद 62 रन बनाया। इससे पहले उन्होंने 2015 में दिल्ली के खिलाफ 54 रन बनाए थे।

लुंगी एनगिडी ने क्रिस जॉर्डन को रनआउट करने का प्रयास करते हुए।

लुंगी एनगिडी ने क्रिस जॉर्डन को रनआउट करने का प्रयास करते हुए।

फाफ डु प्लेसिस ने 48 रन की पारी खेली।

फाफ डु प्लेसिस ने 48 रन की पारी खेली।

ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार 3 फिफ्टी लगाई। चेन्नई के लिए ऐसा करने वाले वे एकमात्र खिलाड़ी हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार 3 फिफ्टी लगाई। चेन्नई के लिए ऐसा करने वाले वे एकमात्र खिलाड़ी हैं।

जैसे-जैसे मैच पंजाब के हाथ से निकल रहा था, कप्तान लोकेश राहुल के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी।

जैसे-जैसे मैच पंजाब के हाथ से निकल रहा था, कप्तान लोकेश राहुल के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी।

चेन्नई और पंजाब दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। मैच के बाद धोनी और गेल एक-दूसरे से बात करते हुए।

चेन्नई और पंजाब दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। मैच के बाद धोनी और गेल एक-दूसरे से बात करते हुए।

पश्चिम पाठक अपने लुक और अंपायरिंग स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहे।

पश्चिम पाठक अपने लुक और अंपायरिंग स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Reliance Capital starts monetisation process, EOI invited for key assets

Mon Nov 2 , 2020
NEW DELHI: Reliance Capital has commenced its asset monetization process to unlock value of its underlying businesses and targets to make RCAP debt free. SBI Capital Markets Limited and JM Financial Services Limited will run an independent and transparent asset monetization process, as per banking sources. The process was launched […]

You May Like