Rohan Bopanna in US Open 2020 Results Indian Tennis Player in Grand Slam News Updates Sofia Kenin Martic Updates | रोहन और डेविस की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में बाहर, इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली सोफिया केनिन भी हारीं

  • Hindi News
  • Sports
  • Rohan Bopanna In US Open 2020 Results Indian Tennis Player In Grand Slam News Updates Sofia Kenin Martic Updates

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई पार्टनर डेनिस शापोवालोव यूएस ओपन से बाहर हुए। उन्हें नीदरलैंड के जीन-जूलियन रोजर और उनके रोमानिया के पार्टनर होरिया टेकू ने 7-5, 7-5 से हराया। -फाइल फोटो

  • रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई पार्टनर डेनिस शापोवालोव को जीन-जूलियन रोजर और होरिया टेकू ने हराया
  • डोमिनिक थिएम और डेनिल मेदवेदेव के अलावा महिला सिंगल्स में सेरेना विलियम्स क्वार्टर फाइनल में

कोरोनावायरस के बीच न्यूयॉर्क में खेले जा रहे टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन से भारत की चुनौती खत्म हो गई है। स्टार इंडियन प्लेयर रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई पार्टनर डेनिस शापोवालोव मेन्स डबल्स के क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गए हैं। उन्हें नीदरलैंड के जीन-जूलियन रोजर और उनके रोमानिया के पार्टनर होरिया टेकू ने 7-5, 7-5 से हराया।

इनके अलावा महिला सिंगल्स में अमेरिका की सोफिया केनिन भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उन्हें बेल्जियम की एलिसी मेर्टेंस ने 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। वर्ल्ड नंबर-4 सोफिया ने इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब था। वे अब तक 6 में से एक भी बार यूएस ओपन में तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई हैं।

दिविज और सुमित पहले ही बाहर हो चुके
दिविज शरण और सुमित नागल के बाद बोपन्ना इस टूर्नामेंट में इकलौते भारतीय थे। नागल को टूर्नामेंट के सिंगल्स के दूसरे दौर में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने हराया था। वहीं शरण और उनके सर्बिया के निकोला कैकिक को डबल्स के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा था।

सेरेना विलियम्स भी क्वार्टरफाइनल में
6 बार की यूएस ओपन चैम्पियन सेरेना विलियम्स भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने वुमन्स सिंगल्स में ग्रीस की मारिया सक्कारी को 6-3, 7-6, 6-3 से हराया। यह उनकी रिकॉर्ड 105वीं जीत है। सेरेना मेंस और वुमेंस दोनों कैटेगरी में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने पहला राउंड जीतते ही अमेरिका की क्रिस एवर्ट का रिकॉर्ड तोड़ा था।

वर्ल्ड नंबर-3 थिएम क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-3 थिएम और नंबर-5 रूस के डेनिल मेदवेदेव ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। थिएम ने कनाडा के फेलिक्स ओगेर अलाइसिमे को 7-6, 6-1, 6-1 से हराया। वहीं, मेदवेदेव ने अमेरिका के फ्रांसिस तिएफो को 6-4, 6-1, 6-0 से शिकस्त दी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

World Literacy Day 2020| Kerala once again became the country's most literate state with 96.2% Literacy rate, Andhra Pradesh lagging behind at 66.4% Literacy rate, NSO issued a report on india's Literacy rate | 96.2% साक्षरता दर के साथ केरल फिर बना देश का सबसे साक्षर राज्य, आंध्र प्रदेश 66.4% के साथ सबसे पीछे, पुरुषों से 14.4% कम महिला साक्षरता दर

Tue Sep 8 , 2020
Hindi News Career World Literacy Day 2020| Kerala Once Again Became The Country’s Most Literate State With 96.2% Literacy Rate, Andhra Pradesh Lagging Behind At 66.4% Literacy Rate, NSO Issued A Report On India’s Literacy Rate एक घंटा पहले कॉपी लिंक NSO की तरफ से किए गए सर्वे में देश […]

You May Like