FIR named in Gumti fire | गुमटी में लगी आग पांच पर नामजद एफआईआर

डुमरांव2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नंदन गांव में एक गुमटी में स्थित दुकान को जलाकर नष्ट कर देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित जयराम महतो द्वारा गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया है। पीड़ित जयराम महतो का कहना है कि रात्रि आठ बजे दुकान बंद कर घर के आया और खाना खाकर सो रहे थे। तभी पड़ोसी ने सूचना दिया कि तुम्हारी गुमटी को किसी ने आग लगा दिया है।

उसी समय जब दौड़े भागे आकर देखा तो गुमटी तथा उसमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है। जिसकी सूचना सर्वप्रथम गांव के सरपंच और चौकीदार को दिया जिसे सरपंच ने देख सत्यापित किया।वही पीड़ित के अनुसार इस कांड में तीस हजार रुपया का नुकसान हुआ है।

घटना के एक माह पूर्व लालू मुनि महतो, रामप्रवेश कोइरी, सोनू कुमार, गणेश कुमार तथा रंजन कुमार से पूर्व के विवाद में झगड़ा हुआ था। जिसमें इन लोगों ने मार पीट और धान की फसल काटने की धमकी दी थी। इस बाबत थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी राम ने बताया कि मामले की पड़ताल चल रही है जल्द ही इसका निष्पादन किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Late Actor John Candy Was Honored By His Hometown In The Sweetest Way

Mon Nov 2 , 2020
John Candy died far too young. Through the 1970s, 1980s, and 1990s, the man constantly proved himself to be an incredible comedic talent with a unique voice, and it was a terrible day in 1994 when it was announced that he had passed away at the young age of 43. […]

You May Like