- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar: Center To Send A Special Team To Assess COVID19 Situation In Bihar And Extend All Necessary Help To The State Government.
पटना8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल।
- तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का फैसला
- दल में लव अग्रवाल, डॉ. एस के सिंह और डॉ. नीरज निश्चल शामिल हैं
बिहार में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यहां की स्थिति की समीक्षा के लिए एक तीन सदस्यीय केंद्रीय दल आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इस तीन सदस्यीय केंद्रीय दल में मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ. एस के सिंह और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मेडिसीन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल शामिल हैं।
मंत्रालय ने कहा है कि बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय के लिए और वस्तुस्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय दल को भेजने का निर्णय लिया गया है। यह दल शीघ्र बिहार रवाना होगा और बिहार के स्वास्थ्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेगा तथा जरूरी मदद देगा और मार्गदर्शन करेगा।
0