Preparation Of A Strong Law Against Forced Conversions In Haryana

उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा में भी जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बनाने की तैयारी है। रविवार सुबह गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सीएम मनोहर लाल ने भी कानून की पैरवी की है।

फरीदाबाद के निकिता हत्याकांड के बाद प्रदेश सरकार ने जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बनाने पर मंथन शुरू किया है। यह कानून बनने के बाद बेटियों के साथ खिलवाड़ करने वालों पर शिकंजा कसेगा। सरकार इस तरह का कानून बनाना चाहती है जिसमें ऐसे मामलों में कड़ी से कड़ी सजा व जुर्माना का प्रावधान हो।

यह कानून बनाने के विज के ट्वीट को रिट्वीट के जरिये अनेक लोगों का समर्थन मिला है। साथ ही इसकी सराहना भी की गई है। हरियाणा से पहले यह कानून बनाने का फैसला उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ले चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद यह कानून बनाने का एलान किया है। शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने योगी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि देश में चोरी छिपे, नाम छुपाकर और धर्म छुपाकर जो लोग बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी है। अगर वे सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य है की यात्रा निकलने वाली है।

यह सुनिश्चित करेंगे किसी निर्दोष को गलत न फंसाया जाए : सीएम

सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि राज्य जबरन धर्म परिवर्तन के मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। इस तरह के मामलों से निपटने के लिए कानूनी तरीकों या प्रावधानों पर विचार किया जा रहा है। यहां तक कि केंद्र भी ऐसे मामलों की जांच के तरीकों पर विचार कर रही है। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी निर्दोष को गलत तरीके से न फंसाया जाए।

सारे देश मे जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिशें की जा रहीं : विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सारे देश में जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिशें की जा रहीं हैं। फरीदाबाद में जो मामला सामने आया है इसमें भी पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला गया था। यह सही नहीं है, इसलिए इस बारे में सोचना पड़ेगा। यह अत्यंत गंभीर मामला है, इसलिए विचार कर रहे हैं कि इसको रोकने के लिए अगर कोई कानून लाना पड़ेगा तो हम लाएंगे।

उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ हत्याकांड के मामले मे गठित एसआईटी को जांच करने के लिए जो विषय दिए गए हैं उसमें ये भी विषय है कि कहीं धर्म परिवर्तन कराने के लिए संगठित और सुनियोजित प्रयास तो नहीं हो रहा है। जबरन धर्म परिवर्तन मामले का अध्ययन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले पर बात की है और वहां भी इस बारे में विचार किया जा रहा है।

विज ने कहा कि इस मामले में सभी सहयोगी पार्टियों व अन्य लोगों के साथ विचार करेंगे। इस मामले में कई बिंदुओं के बारे में विचार करने की आवश्यकता है जिसके बाद ही आगे निर्णय लिया जाएगा।

विधानसभा में विधेयक लाकर बनेगा सख्त कानून

जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून का प्रारूप कानूनी विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही तैयार होगा। इसके लिए विधानसभा में विधेयक लाकर उसे पारित करना पड़ेगा ताकि ऐसे मामलों में सख्त सजा का कानून जल्दी बनाया जा सके। 5 नवंबर से हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा चरण शुरू होना है। इस कानून के लिए विधेयक आता है या नहीं, इस पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। विज का कहना है कि यह कानून बनने से इससे बहन-बेटियों का सम्मान होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Election 2020 Pm Modi To Addres Four Rallies Today Tejashwi Yadav Told People To Ask Question From Him - पीएम मोदी की रैली से पहले तेजस्वी ने दागे 11 सवाल, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अभी तक क्यों नहीं मिला

Mon Nov 2 , 2020
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) – फोटो : Twitter पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें बिहार में दूसरे चरण के लिए मंगलवार तीन नवंबर को मतदान होने हैं। जहां सभी राजनीतिक […]

You May Like