एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सनराइजर्स हैदराबाद के विजय शंकर ने 6 चौकों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। वहीं, मनीष पांडे ने 8 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 83 रन की पारी खेली।
आईपीएल में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। पूरे मैच में सनराइजर्स हावी रही। पहले गेंदबाजी में जेसन होल्डर ने 3 विकेट और एक रन आउट कर राजस्थान की कमर तोड़ दी। इसके बाद बल्लेबाजी में मनीष पांडे और विजय शंकर ने 10 चौके और 8 छक्के लगाकर गेंदबाजों के ओवर्स में रनों की झड़ी लगा दी। सनराइजर्स के लिए पहली बार किसी भारतीय जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की है।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सीजन का पहला मैच खेल रहे जेसन होल्डर ने राजस्थान के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने 3 बल्लेबाजों को आउट किया।

राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 36 बनाए।

बेन स्टोक्स ने धीमी पारी खेली। उन्होंने 32 बॉल पर 30 रन बनाए।

राशिद खान ने स्टोक्स को आउट कर राजस्थान को तीसरा झटका दिया।

होल्डर ने रॉबिन उथप्पा को रन आउट कर हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई।

हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने रियान पराग का शानदार कैच पकड़ा।

हैदराबाद के ओपनर जॉनी बेयरस्टो को जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया।

आर्चर ने अपने शुरुआती 2 ओवर में हैदराबाद के दोनों ओपनरों को आउट कर राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाई।

गेंदबाजी में बेन स्टोक्स ने 2 ओवर में 24 रन दिए।

विजय शंकर ने 6 चौकों की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेली।

कार्तिक त्यागी ने 3.1 ओवर में 42 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके।

राहुल तेवतिया ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

मनीष पांडे और विजय शंकर ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन की नाबाद पार्टनरशिप की।