बस से तीन करोड़ का सोना-चांदी और डायमंड समेत महंगे रत्न बरामद, तीन गिरफ्तार

सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले के सरूपगंज में उडवारिया के समीप पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बीती रात आगरा से अहमदाबाद जा रही लग्जरी बस से करीब तीन करोड़ रुपये का सोना, चांदी और डायमंड समेत महंगे स्टोन बरामद किये हैं। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह सारे जेवरात बिना बिल के अहमदाबाद सप्लाई होने थे और वहां से गुजरात के अलग-अलग शहरों में पहुंचाए जाने थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देश पर उड़वारिया के पास रविवार रात डिप्टी किशोर सिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गई थी। मुखबिर की सूचना पर आगरा से गुजरात अहमदाबाद जाने वाली एसके पटेल कंपनी की एक लग्जरी बस को रुकवा उसकी जांच की तो उसमें जगह-जगह स्पेशल चैंबर बने मिले, लेकिन इसमें किसी तरह का सामान नहीं मिला। संदेह होने पर सभी सवारियों को उतार उसकी तलाशी ली गई तो लास्ट सीट के नीचे एक लॉकर मिला और उसमें जांच के दौरान 19 कार्टन निकले। इन सभी 19 कार्टन में करीब 3.30 क्विंटल चांदी के जेवरात, चांदी की सिल्लियां, आधा किलो सोना व 11 हजार रुपये नकद समेत डायमंड व महंगे स्टोन निकले। पूछताछ की गई तो सामने आया कि बिना बिल के यह आगरा से अहमदाबाद सप्लाई को जा रहे थे।

बस के ड्राइवर व खलासी फिरोजपुर बनासकांठा निवासी इमरान पुत्र मोहम्मद हापानी, फतेहगढ़ बनासकांठा निवासी अहमद जुबेर और इस्लामपुर बडग़ांव निवासी आसिफ पुत्र अब्दुल कुंभार को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है और इनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान बस से तीन क्विंटल 56 किलोग्राम चांदी, 542 ग्राम सोना, 11 हजार 200 रुपये नकद, 946 ग्राम डायमंड तथा 2 किलो 608 ग्राम महंगे स्टोन बरामद किए गए। इनकी अनुमानित लागत करीब तीन करोड़ बताई गई है जो बिना बिल के सप्लाई किए जा रहे थे। आगरा से इन्हें अहमदाबाद ले जाया जा रहा था। वहां से यह सूरत, राजकोट व गुजरात के विभिन्न शहरों में इस माल की डिलीवरी होनी थी। 

यह खबर भी पढ़े: जम्मू कश्मीर: मारा गया ‘आतंक का डॉक्टर’, B J P के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के पीछे इसी का ही था हाथ

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ कोलकाता से हारकर प्लेऑफ से बाहर हुई राजस्थान रॉयल्स, जानिए कप्तान स्मिथ ने किसे ठहराया जिम्मेदार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tottenham Hotspur beat Brighton and Hove Albion 2–1; Gareth scored in league after 7 years | टॉटेनहम हॉट्सपर ने ब्राइटन को 2-1 से हराया; गेरेथ ने 7 साल बाद लीग में गोल किया

Mon Nov 2 , 2020
Hindi News Sports Tottenham Hotspur Beat Brighton And Hove Albion 2–1; Gareth Scored In League After 7 Years लंदनएक घंटा पहले कॉपी लिंक प्रीमियर लीग में गेरेथ बेल मैच के 70 वें मिनट में ग्राउंड पर खेलने के लिए उतरे और तीन मिनट बाद ही उन्होंने सर्जियन रेगुइलन के पास […]