- Hindi News
- Career
- NTA Released AIEEA 2020 Result, Exam Was Held In September, Check Result At Icar.nta.nic.in
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देशभर की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सबजेक्ट में यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, icar.nta.nic.in के जरिए अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं। NTA की तरफ से यूजी, पीजी या पीएचडी के लिए AIEEA का आयोजन सितंबर 2020 में किया गया था।
फाइनल ‘आंसर की’ जारी
NTA ने AIEEA 2020 के नतीजे और स्कोर कार्ड के साथ ही एंट्रेंस एग्जाम की फाइनल ‘आंसर की’ भी जारी कर दी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर फाइनल ‘आंसर की’ डाउनलोड कर सकते हैं। NTA ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA), 2020 एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन देश के 75 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए किया गया था।
ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर एग्जामिनेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर मांगी गई जानकारी भरकर लॉगिन करें।
- सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें।