Vivo launched V20 SE, 128GB storage with 8GB RAM | वीवो ने लॉन्च किया V20 SE; 8GB रैम के साथ मिलेगी 128GB की स्टोरेज, यहां देखें इसके स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह दो कलर वेरिएंट्स – एक्वामरीन ग्रीन और ग्रैविटी ब्लैक में उपलब्ध रहेगा

  • इसकी क़ीमत 20,990 रुपए रखी गई है
  • इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर में वीवो V20 लॉन्च किया था

वीवो ने सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन वीवो V20 SE लॉन्च किया है। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है और इसकी क़ीमत 20,990 रुपए रखी गई है। इस कीमत पर आपको 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह दो कलर वेरिएंट्स – एक्वामरीन ग्रीन और ग्रैविटी ब्लैक में उपलब्ध रहेगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री 3 नवंबर से वीवो के ई-स्टोर सहित ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू होगी। इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर में वीवो V20 लॉन्च किया था।

इस स्मार्ट फोन से जुड़ी खास बातें

  • इसमें 6.44-inch फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC दिया गया है।
  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का बोको इफेक्ट है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • 4,100mAh बैटरी के साथ 33 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है।
  • फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर हैं।
  • फोन में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इस फोन को एक्वामरीन ग्रीन और ग्रेविटी ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।

वीवो V20 SE स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.44 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल HD+(1,080×2,400 pixels) AMOLED
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस फनटच ओएस विद एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC
रैम+स्टोरेज 8+128GB
एक्सपेंडेबल 1TB
रियर कैमरा 48+8+2MP
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 4,000mAh विद 33W फ्लैश चार्ज
सिक्योरिटी इन-फिंगरप्रिंट सेंसर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

People Watch As Chinese Man Beats Wife To Death On Street, Suspect Arrested

Mon Nov 2 , 2020
In the footage, cyclists, motorists, pedestrians are seen watching the attack (Representational) Beijing: Video footage and pictures that appear to show a man in China beating his wife to death as onlookers stood by and did nothing have sparked outrage and raised new questions about domestic violence. Pictures of the […]