- Hindi News
- Business
- Good News For Tourists! IRCTC Golden Chariot Luxury Train To Restart Services From January 2021
नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- लग्जरी ट्रेन गोल्डन चैरियट का यह पैकेज 6 रात और 7 दिनों के लिए है
लग्जरी ट्रेन गोल्डन चैरियट एक बार फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है। जल्द ही इसमें आप सफर सकेंगे। दरअसल, कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम (केएसटीडीसी) के अनुसार, गोल्डन रथ को गद्दीदार फर्नीचर, रिनोवेटेड कमरे और बाथरूम, नई लिनन और कटलरी से सजाया गया है। इस लग्जरी ट्रेन में वाई-फाई सुविधा के साथ स्मार्ट टीवी भी है। इसे केएसटीडीसी द्वारा संचालित किया जाता है। इसे पैसेंजर के अभाव के कारण पिछले साल अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।
कोविड-19 के कारण रुका था रिन्यूअल का काम
आईआरसीटीसी को ट्रेन के अंदरूनी हिस्सों के रिन्यूअल का काम सौंपा गया था। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए, IRCTC ने ट्रेन यात्रा के दौरान सभी यात्रियों और कर्मचारियों के सदस्यों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कुछ सुरक्षा मानदंड तय किए हैं। यह पैकेज 6 रात और 7 दिनों के लिए है।
आईआरसीटीसी के मुताबिक, यह टूर जनवरी 2021 से शुरू होगा और मार्च 2021 तक चलेगा। टूर बेंगलूरु से शुरू होकर तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल की दूसरी जगहों से होकर गुजरेगा। बता दें कि लग्जरी ट्रेन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक किए जा सकते हैं।