Bihar has moved from Bahubal to Development force – JP Nadda, Patna News in Hindi

1 of 1

Bihar has moved from Bahubal to Development force - JP Nadda - Patna News in Hindi




सीतामढ़ी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सोमवार को यहां कहा कि बिहार बाहुबल से निकलकर विकासबल की ओर, लालटेन युग से एलईडी युग की ओर बढ़ चला है। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में बहुत काम हुआ है। सीतामढ़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में जहां राजग सरकार में विकास की चर्चा की, वहीं विरोधियों पर भी निशाना साधा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश आगे बढ़ा है। देश की दुनिया में पहचान बनी है। उन्होंने कहा, ”बिहार में 15 साल पहले जो लूट राज था उसे लॉ एंड राज के रूप में आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। बाहुबल से निकालकर विकासबल की ओर ले जाने का काम हुआ है।”

उन्होंने कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि अमेरिका और यूरोप के देश कारोना काल में तबाह हो गए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को बचाने का काम हुआ। कोरोना को लेकर जब लॉकडाउन हुआ तब भारत में सिर्फ एक कोरोना टेस्टिंग लैब थी, आज भारत में 1,650 टेस्टिंग लेबोरेटरी हैं।

उन्होंने कहा, ”पहले प्रतिदिन 1,500 कोरोना के टेस्ट किए जाते थे और आज 15 लाख प्रतिदिन टेस्टिंग कैपेसिटी पहुंच गई है। इसे याद रखना हेागा।”

भाजपा नेता ने कहा कि पहले चुनाव में लाठी पिलावन और लाठी घुमावन की चर्चा होती थी लेकिन अब विकास की चर्चा होती है।

उन्होंने लोगों से राजग को वोट देने की अपील करते हुए पूछा, ”आपको लालटेन जलानी है कि एलईडी बल्ब जलाना है? लूटराज रखना है या डीबीटी से सीधे सरकारी योजनाओं का पैसा खाते में चाहिए? बाहुबल चाहिए या विकास बल चाहिए? आपको बिहार का विकास करना है तो राजग के उम्मीदवारों को वोट दें।”

उन्होंने कहा कि जो काम करने वाले हैं उन्हें काम दीजिए और जो बेईमानी करने वाले हैं, उन्हें आराम दीजिए।

उन्होंने राजद के 10 लाख लेागों को नौकरी देने के वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूरे बिहार से लोगों को बाहर निकालने वाले आज रोजगार देने की बात कर रहे हैं। नड्डा ने कहा कि बिहार को अब आत्मनिर्भर बनाने को लेकर काम होना है। उन्होंने कहा कि बिहार की तस्वीर भी बदली है और तकदीर भी बदली है।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Happiest Season: 8 Quick Things We Know About Kristen Stewart's Lesbian Rom-Com

Mon Nov 2 , 2020
Happiest Season Is The Second Film From Co-Writer/Director Clea DuVall, Who Also Stars Happiest Season serves as the sophomore feature from co-writer/director Clea DuVall. Better known as an actress, notably for her roles in But I’m A Cheerleader, Girl, Interrupted, The Faculty, Veep, The Handmaid’s Tale, American Horror Story, Heroes, […]

You May Like