भारत में कोरोना वायरस का कहर
– फोटो : PTI
खास बातें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 34,884 नए मामले सामने आए हैं और 671 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,38,716 हो गई है। जिनमें से 3,58,692 सक्रिय मामले हैं, 6,53,751 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 26,273 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें भारत में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
11:34 AM, 18-Jul-2020
ओडिशा में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 16701 हुई
591 #COVID19 cases, 453 recovered and 3 deaths reported in Odisha on 17th July (yesterday). Total number of cases in the state is now at 16,701, including 5,259 active cases, 11,330 recovered and 86 deaths: State Health Department pic.twitter.com/TAPUrIL4VS
— ANI (@ANI) July 18, 2020
11:31 AM, 18-Jul-2020
ओडिशा में 591 नए मामले सामने आए
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक, राज्य में 17 जुलाई तक 591 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 453 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और तीन की मौत हो चुकी है।
11:25 AM, 18-Jul-2020
राजस्थान में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 27973 हुई
राजस्थान में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 27,973 हो गई है। जिसमें से 6,737 सक्रिय मामले हैं और 550 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
11:23 AM, 18-Jul-2020
राजस्थान में 184 नए मामले सामने आए
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 184 नए मामले सामने आए हैं और 88 लोग ठीक हुए हैं। इस अवधि में चार लोगों की मौत भी हुई है।
11:16 AM, 18-Jul-2020
चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों से मांगे सुझाव
Election Commission of India has asked national and regional political parties to send in their views and suggestions on how to conduct election campaigns and public meetings, in view of COVID19 pandemic. The last date for sending suggestions is July 31. pic.twitter.com/Na9GF7STO9
— ANI (@ANI) July 18, 2020
10:52 AM, 18-Jul-2020
लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर वाहनों की कम आवाजाही दिख रही है। उत्तर प्रदेश में 17 जुलाई रात 10 बजे से 20 जुलाई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा, लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं की अनुमति दी गई है।
10:33 AM, 18-Jul-2020
महाराष्ट्र में अब तक 642 कैदी और 156 जेल कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं
महाराष्ट्र कारागार विभाग की ओर से बताया गया कि ‘राज्य में अब तक 642 जेल कैदी संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से 408 ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 206 जेल कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से 156 ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
10:02 AM, 18-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में 361024 नमूनों का परीक्षण किया गया

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 17 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,34,33,742 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 3,61,024 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया है।
09:44 AM, 18-Jul-2020
बिहार में कोरोना की जांच देश में सबसे कम- तेजस्वी
COVID19 testing in Bihar is the lowest in the country. The situation is bad. The state govt is also manipulating COVID19 numbers. Centre is sending a 3-member team to Bihar to review the situation as cases are rising: RJD leader Tejashwi Yadav pic.twitter.com/UyNBz7juLd
— ANI (@ANI) July 18, 2020
09:32 AM, 18-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में 34884 नए मामले सामने आए
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 34,884 नए मामले सामने आए हैं और 671 लोगों की मौत हुई है।
09:30 AM, 18-Jul-2020
देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख 38 हजार के पार
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,38,716 हो गई है। जिनमें से 3,58,692 सक्रिय मामले हैं, 6,53,751 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 26,273 लोगों की मौत हो चुकी है।
09:20 AM, 18-Jul-2020
महाराष्ट्र में कोरोना क्वारंटीन केंद्र में महिला के साथ दुष्कर्म
महाराष्ट्र में पनवेल के एक कोरोना क्वारंटीन केंद्र में 40 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया। एसीपी, पनवेल-जोन 2 ने बताया कि ‘इस केंद्र में कोरोना पॉजिटिव और संदिग्ध मरीज रहते हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’
08:59 AM, 18-Jul-2020
गोवा के पणजी में लॉकडाउन के दूसरे दिन सड़कों पर सन्नाटा

गोवा के पणजी में लॉकडाउन के दूसरे दिन सड़कें पूरी तरह से वीरान दिख रही हैं। राज्य सरकार ने 10 अगस्त तक सुबह आठ से छह बजे के बीच जनता कर्फ्यू ’की घोषणा की है और इस सप्ताहांत के लिए पूर्ण लॉकडाउन है।
08:41 AM, 18-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 946 और ब्राजील में 1110 लोगों की मौत
दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या एक लाख 42 हजार से ज्यादा हो गई है और 37 लाख 1670 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 946 और ब्राजील में 1,110 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर के मुताबिक शनिवार सुबह 8.30 बजे तक के हैं।
08:34 AM, 18-Jul-2020
दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 1.41 करोड़ के पार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच लाख 99 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 41 लाख 89 हजार को पार कर गया है। जबकि 84 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।
08:19 AM, 18-Jul-2020
उत्तर प्रदेश से सटे हरिद्वार जिले की सीमा आज से 20 जुलाई तक के लिए सील
उत्तराखंड के हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अवुदाई के राज ने बताया कि ‘कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश से सटे हरिद्वार जिले की सीमा को आज से 20 जुलाई तक के लिए सील कर दिया गया है। नदियों में डुबकी लगाने / घाटों पर स्नान करने की अनुमति ‘सोमवती अमावस्या’ पर नहीं दी जाएगी।’
08:08 AM, 18-Jul-2020
रोबोट दे रहा कोरोना मरीजों को भोजन और दवा
Gujarat: Two robots have been deployed at Sir Sayajirao Gaekwad (SSG) Hospital in Vadodara to serve food and medicine to #COVID19 patients, as a precautionary measure to mitigate the risk of infection to the hospital staff. (17.07.20) pic.twitter.com/ag5FoIiOFD
— ANI (@ANI) July 17, 2020
07:55 AM, 18-Jul-2020
लखनऊ के बाजार में ‘कोरोना राखी’

लखनऊ में रक्षाबंधन के लिए इस बार बाजार में ‘कोरोना राखी’ आई है। दुकानदार ने बताया कि ’20 साल से राखी बेचने का काम कर रहे हैं। इस बार बच्चों के लिए कोरोना राखी आई है। ये काफी डिमांड में है। बच्चे इस राखी को पहनकर कोरोना के प्रति और सावधान होंगे।’
05:28 AM, 18-Jul-2020
कोरोना से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों के परिजनों ने मांगा मुआवजा
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन पर ड्यूटी करते हुए जान गंवाने वाले डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों के परिजन को मुआवजे के लिए दायर याचिका पर महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है। याचिका में फ्रंटलाइन कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजे देने की मांग की गई है।
04:39 AM, 18-Jul-2020
216 शवों का अंतिम संस्कार कराने वाले परिवार का स्वागत
इस सराहनीय कार्य को देखते हुए पूर्वी दिल्ली में जिला प्रशासन व पुलिस ने परिवार का हौसला अफजाई के लिए बुधवार को गाड़ियों का लंबा काफिला निकाला। वाहनों के हूटर बजाते हुए जितेंद्र सिंह के शाहदरा स्थित विवेक विहार के घर पहुंचे, जहां पूरे परिवार का फूल बरसाकर स्वागत किया।
04:38 AM, 18-Jul-2020
लखनऊ में दो कोरोना पॉजिटिव की मौत, विधायक समेत 151 संक्रमित
लखनऊ में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई, जबकि व्यापारी व विधायक सहित 151 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गोमतीनगर जैसे इलाके में लगातार मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल मची हुई है। अब राजधानी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3299 हो गई है।
04:35 AM, 18-Jul-2020
दिल्ली में डेढ़ माह बाद शुक्रवार को सबसे कम 26 मौत
दिल्ली में शुक्रवार को करीब डेढ़ माह बाद सबसे कम 26 मौत हुई। इससे पहले 30 मई को 20 मौत हुई थी। हालांकि, 24 घंटे में संक्रमितों का आंकड़ा 1462 रहा और 1608 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। कुल संक्रमितों की संख्या 120107 हो गई है और 3571 मरीजों की मौत हो चुकी है।
02:28 AM, 18-Jul-2020
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 215 मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 215 मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,976 हो गई है। इनमें से 1,440 कुल सक्रिय मामले हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है: स्वास्थ्य अधिकारी
Highest single-day spike of 215 #COVID19 cases in #Chhattisgarh, tally 4,976, active cases 1,440; toll rises to 24 with 3 more deaths: Health official
— Press Trust of India (@PTI_News) July 17, 2020
12:41 AM, 18-Jul-2020
इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के 145 नए मामले सामने आए
मध्यप्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के 145 नए मामले सामने आए जिससे जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 5,906 हो गई है। वहीं जिले में मृतकों की संख्या 288 हैः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर जिला
145 new #COVID19 positive cases reported in Madhya Pradesh’s Indore on July 17, taking the total number of positive cases in the district to 5,906. Death toll in the district stands at 288: Chief Medical and Health Officer, Indore district
— ANI (@ANI) July 17, 2020
12:33 AM, 18-Jul-2020
असम में 17 जुलाई को कोरोना के 1,218 नए मामले
असम में 17 जुलाई को कोरोना के 1,218 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 21,864 हो गई है। जिनमें 7,705 सक्रिय मामले, 14,105 स्वस्थ और 51 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
1,218 new #COVID19 positive cases reported in Assam on July 17. Total cases stand at 21,864 including 14,105 recovered, 7,705 active cases and 51 deaths: State Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/iz9jidR20Y
— ANI (@ANI) July 17, 2020
11:48 PM, 17-Jul-2020
Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटे में 34884 नए मामले सामने आए, 671 लोगों की मौत
गोवा के मडगांव में आज डॉक्टरों ने कमाल कर दिया। कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयास से बिल्कुल स्वस्थ हो गई। अस्पताल के अनुसार महिला कोरोना के साथ-साथ डिमेंशिया और कुपोषण जैसे गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी। लेकिन डॉक्टरों के सूझबूझ से महिला की जान बच गई।
A 90-yr-old woman discharged today after a successful recovery from #COVID19. She was at Margao COVID Hospital for 23 days.She was critical at admission time, was suffering from dementia&malnutrition but steadily improved under treatment&care of doctors&staff: Goa Information Det
— ANI (@ANI) July 17, 2020