JoSAA counselling 2020| JoSAA will relesed the results for the seat allotment of 5th round today, candidates can check the results on josaa.nic.in, 6th round will starts from 9 November | 5वें राउंड की सीट अलॉटमेंट के नतीजे आज होंगे जारी, josaa.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं कैंडिडेट्स, 9 नवंबर से शुरू होगा 6वां राउंड

  • Hindi News
  • Career
  • JoSAA Counselling 2020| JoSAA Will Relesed The Results For The Seat Allotment Of 5th Round Today, Candidates Can Check The Results On Josaa.nic.in, 6th Round Will Starts From 9 November

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) आज, मंगलवार 3 नवंबर को पांचवें चरण के अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी करेगी। JoSAA की तरफ से पहले जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 5वें राउंड की सीट अलॉटमेंट के नतीजे शाम 5 बजे तक जारी होंगे। हालांकि, इससे पहले जारी हुए नतीजों के आधार कयास लगाए जा रहे है कि पांचवें चरण के परिणाम रात 10 बजे तक जारी किए जा सकते हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो अभी तक जारी हुए अलॉटमेंट रिजल्ट के आधार पर एडमिशन नहीं ले पाएं हैं, वे 5वें चरण के आवंटन परिणाम जारी होने के बाद अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट, josaa.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

5 नवंबर तक दे पाएंगे कन्फर्मेशन

पांचवें राउंड के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के आधार पर कैंडिडेट्स अलॉट की गई सीटों के लिए अपना कन्फर्मेशन 5 नवंबर शाम 5 बजे तक दे पाएंगे। साथ ही, अथॉरिटी उम्मीदवारों के कन्फर्मेशन के आधार पर 5वें राउंड की सीटों का कन्फर्मेशन अगले दिन यानी 6 नवंबर शाम 8 बजे जारी करेगा। इसके अलावा, कैंडिडेट्स अपने आवंटित सीट से वापसी (Withdrawal) 6 नवंबर तक ही कर पाएंगे।

9 नवंबर से शुरू होगा 6वां राउंड

देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में एकेडमिक सेशन 2020-21 में एडमिशन के लिए JoSAA सीटों अलॉटमेंट का लास्ट यानी 6वां राउंड 9 नवंबर से आयोजित करेगा। एडमिशन प्रोसेस के तहत यह आखिरी राउंड 13 नवंबर तक चलेगा। वहीं, कैंडिडेट्स को सभी सबमिट डॉक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन फिजिकल मोड में कराना होगा। कैंडिडेट्स सम्बन्धित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिशन से सम्बन्धित अपडेट के लिए विजिट करते रहें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

sensex today: Sensex rises over 400 points on firm factory data; banks lead gains

Tue Nov 3 , 2020
BENGALURU: Equity indices moved higher on Tuesday, as investors cheered strong factory activity data from Asia’s third-largest economy, with banking stocks offering support after the sector’s heavyweights reported upbeat earnings. The benchmark BSE sensex surged over 400 points; while the broader NSE Nifty eyed 11,800. Both the indices witnessed more […]

You May Like