- Hindi News
- Career
- Safdarjung Hospital Sarkari Naukri | Safdarjung Hospital Naukri Junior Resident Recruitment 2020: 434 Vacancies For Naukri Junior Resident Posts, Safdarjung Hospital Notification For Details Like Eligibility, How To Apply
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के तहत आने वाले सफदरजंग हॉस्पिटल ने जूनियर रेजिडेंट के कुल 434 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें जनरल के 172 पद, ईडब्ल्यूएस के 41 पद, ओबीसी के 112 पद, एससी के 62 पद और एसटी के 21 पद शामिल हैं। इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या: 434
जूनियर रेजिडेंट एमबीबीएस- 418
अनरिजर्व्ड | 172 |
ईडबल्यूएस | 41 |
ओबीसी | 112 |
एससी | 62 |
एसटी | 31 |
जूनियर रेजिडेंट बीडीएस- 16
अनरिजर्व्ड | 08 |
ईडबल्यूएस | 01 |
ओबीसी | 04 |
एससी | 02 |
एसटी | 01 |
योग्यता:
जूनियर रेजिडेंट एमबीबीएस पदों के लिए उम्मीदवारों ने एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री ली हो। जबकि जूनियर रेजिडेंट डेंटल सर्जरी तथा मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के लिए उम्मीदवारों ने दिल्ली डेंटल कौंसिल अथवा स्टेट डेंटल कौंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस की डिग्री ली हो। उम्मीदवारों को दिल्ली मेडिकल कौंसिल तथा दिल्ली डेंटल कौंसिल से रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
- आवेदन की आखिरी तारीख: 30 अक्टूबर
- सैलरी:
7वीं सीपीसी के पे-मैट्रिक्स लेवल-10 के मुताबिक 56,100 रुपए हर महीने वेतन के रूप में दिया जाएगा।
- एप्लीकेशन फीस
जनरल- 500 रुपए
ओबीसी- 250 रुपए
ईडब्ल्यूएस,एससी,एसटीपीडब्ल्यूडी- कोई फीस नहीं
- कैसे करें आवेदन:
ऑफिशियल वेबसाइट www.vmmc-sjh.nic.in के जरिए कैंडिडेट्स अप्लाय कर सकते हैं।
- सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के मुताबिक किया जाएगा।