शिमला। नशे की तस्करी को रोकने के लिए चल रही मुहिम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को बड़ी कामयाबी मिली है। एनसीबी की टीम ने शिमला के ठियोग उपमण्डल के राईघाट में अफीम की खेप के साथ नेपाली मूल के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 4 किलो 54 ग्राम अफीम पकड़ी गई है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार रात 8:30 बजे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम राईघाट में हिमफेड गोदाम के निकट गश्त पर थी। इसी बीच पीठ पर बैग लादे अभियुक्त वहां संदिग्ध अवस्था में घूमते पाया गया। नारकोटिक्स टीम ने उससे पूछताछ की और तलाशी लेने पर बैग के भीतर से 4.54 किलो अफीम बरामद हुई।
आरोपी की पहचान 29 वर्षीय महेश खत्री पुत्र गुआमी बहादुर निवासी दुली डाकघर बामनी नेपाल के रूप में हुई है। वर्तमान में आरोपी ठियोग के गठान गांव में किराये के कमरे में रह रहा है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन चुका है बंगाल : विजयवर्गीय