रांची। रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हेसालंग गांव में झामुमो नेता मदन साहू को अज्ञात अपराधियों ने उनके घर के सामने बुधवार को गोली मार दी। घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया। जहां उनकी मौत गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस पहुंची और मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही हैं। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हत्या के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है।
यह खबर भी पढ़े: राफेल में लगाने से पहले हुआ मीका मिसाइल का परीक्षण
यह खबर भी पढ़े: बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का संवेदनशीलता से निराकरण हो- मुख्यमंत्री