न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा, Updated Tue, 03 Nov 2020 12:17 PM IST
मथुरा जिले के नंदगांव स्थित नंदबाबा मंदिर में नमाज के मामले को लेकर आक्रोश थम नहीं रहा। मंगलवार की सुबह स्थानीय युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा। मंदिर के द्वार नंबर दो पर युवाओं ने सेवायतों के विरोध में नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पुलिस ने समझा-बुझाकर युवाओं को लौटाया। प्रदर्शन के चलते करीब 10 मिनट तक मंदिर के पट बंद रहे।