कानपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव कस्बे की रहने वाली 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भीतरगांव के रहने वाले बच्छराज की बेटी नीलम पाल कक्षा बारहवीं में पढ़ती थी। देर रात घर से निकलकर छात्रा ने सेंट्रल बैंक के पास लगे नीम के पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर झूल गयी। सुबह जब ग्रामीण शौंच के लिए निकले तो छात्रा पेड़ पर झूलती मिली। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों के साथ पुलिस को भी और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को नीम के पेड़ से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है और शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि छात्रा पढ़ाई को लेकर परेशान रहती थी।
यह खबर भी पढ़े: ‘आपका वोट आपके क्षेत्र की तस्वीर बदल सकता है, मतदान अवश्य करें’: जेपी नड्डा
यह खबर भी पढ़े: इन धांसू फीचर्स और ऑफर्स संग मिल रहा Redmi note 9 स्मार्टफोन, जानें कीमत