असम। पुलिस टीम ने कोकराझार थाना अंतर्गत बथौगुरी गाऊँ के मछिली तालाब के पास से हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है।
ज्ञात हो कि आनेवाले दिनों में बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) का चुनाव होने जा रहा है। चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन बीटीसी के चारों जिले कोकराझार, उदालगुरी, बाक्सा व चिरांग जिलों में अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान आरंभ किया है।
कोकराझार पुलिस अधीक्षक राकेश रोशन ने बुधवार सुबह बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गत कल रात्रि मछिली तालाब के पास कोकराझार पुलिस उपाधीक्षक मुकुट राभा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाते हुए जमीन के नीचे छिपाकर रखे एक एके-47 राइफल, 7. 62 एमएम पिस्टल के 290 और .303 एमएम पिस्टल के 19 जिंदा कारतूस बरामद किया। हालांकि, इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो हुई है और न ही यह पता चला है कि हथियार किस उग्रवादी गुट का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: सुशांत की बहन श्वेता ने दिवंगत अभिनेता का वीडियो शेयर कर मांगा न्याय, देखें VIDEO
यह खबर भी पढ़े: मालदीव में छुट्टियां मना रहीं सोफी चौधरी, शेयर की बेहद बोल्ड अंदाज में तस्वीरें और VIDEO