Dabur India Q2 Quarterly Results 2020 | Revenue Up 20 Percent In Second Quarter, Profit Up 20% To Rs 482 Crore | डाबर इंडिया का रेवेन्यू दूसरी तिमाही में 14% बढ़ा, मुनाफा भी 20% बढ़कर 482 करोड़ रुपए हुआ

  • Hindi News
  • Business
  • Dabur India Q2 Quarterly Results 2020 | Revenue Up 20 Percent In Second Quarter, Profit Up 20% To Rs 482 Crore

मुंबई9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • रेवेन्यू ग्रोथ का यह आंकड़ा बीते दो सालों में सबसे अधिक है
  • कंपनी ने घरेलू हेल्थकेयर बिजनेस मेंं 49% की ग्रोथ दर्ज की है

डाबर इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 13.7% बढ़कर 2,516 करोड़ रुपए रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में 2,212 करोड़ रुपए रहा था। रेवेन्यू ग्रोथ का यह आंकड़ा बीते दो सालों में सबसे अधिक है। इसके अलावा सन फार्मा का मुनाफा भी 70.4% बढ़कर 1,813 करोड़ रुपए हो गया है।

कंपनी को हुआ शानदार मुनाफा

कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 19.5% बढ़कर 481.7 करोड़ रहा, जो पिछले साल 403 करोड़ रुपए रहा था। इसी दौरान कंपनी के एफएमसीजी बिजनेस में भी 19.8% ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी के एफएमसीजी वॉल्यूम में भी 16.8% का ग्रोथ हुआ।

हेल्थकेयर कैटेगरी का प्रदर्शन

डाबर इंडिया के सीईओ मोहित मल्होत्रा ने कहा कि कंपनी ने घरेलू हेल्थकेयर बिजनेस मेंं 49% की ग्रोथ दर्ज की है। इसके अलावा इंटरनेशनल बिजनेस में भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली और 5.5% की ग्रोथ दर्ज की। उन्होंने बताया कि इम्युनिटी बूस्टर प्रोडक्ट्स ने हेल्थकेयर कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया है। मोहित ने कहा कि कंपनी का फोकस हेल्थकेयर पोर्टफोलियो पर है। इसमें भारी निवेश कर पावर ब्रांड और डिस्ट्रीब्यूशन को मजबूत बनाने की योजना है।

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी के बोर्ड ने 2020-21 के लिए 175% का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के चेयरमैन अमित बर्मन ने कहा कि बोर्ड ने अपने शेयर-होल्डर्स को 1.75 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की मंजूरी दी है। इसके लिए कंपनी को कुल 309.30 करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में मांग बढ़ने की उम्मीद

दूसरी तिमाही में डाबर इंडिया का स्टैंडलोन नेट प्रॉफिट 20.6% बढ़कर 392.7 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 325.5 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका ई-कॉमर्स बिजनेस 200% बढ़ा है। वहीं, कंपनी ने अनुमान जताया है कि अच्छे मानसून और सरकार का ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए राहत पैकेज के चलते आने वाले दिनों में रूरल एरिया में डिमांड बढ़ सकती है।

सन फार्मा का मुनाफा 71% बढ़ा

सन फार्मा ने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं । सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 70.4% बढ़कर 1,813 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,064 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का टोटल रेवेन्यू भी 8,123.35 करोड़ रुपए से 5.29% बढ़कर 8,553.13 करोड़ रुपए रहा।

कंपनी ने कहा कि वो बिजनेस, सप्लाई चेन, कंपनी के कर्मचारियों और लॉजिस्टिक पर कोविड-19 के प्रभावों को लगातार मॉनिटर कर रही है। आज बीएसई में कंपनी का शेयर 3.39% की बढ़त के साथ 485.10 रुपए पर बंद हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Joe Biden Briefly Confuses Granddaughter With Son In Verbal Gaffe

Wed Nov 4 , 2020
Democratic candidate Joe Biden speaks to supporters in Philadelphia, Pennsylvania. Philadelphia: US Democratic presidential candidate Joe Biden briefly appeared to confuse his granddaughter with his son as he spoke in Philadelphia on Election Day, in a verbal gaffe which was swiftly seized on by the Trump campaign. Biden, a former […]