3T Cricket Live | 3TC Solidarity Cup South Africa Latest News Live Updates; AB de Villiers (Eagles) vs Quinton de Kock (Kites) vs Heinrich Klaasen Kingfishers | 18 ओवर का पहला हाफ खत्म; किंगफिशर्स का 6 ओवर में स्कोर 56/2, डीविलियर्स की टीम ने 1 विकेट पर 66 रन बनाए, काइट्स का स्कोर 58/1

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • 3T Cricket Live | 3TC Solidarity Cup South Africa Latest News Live Updates; AB De Villiers (Eagles) Vs Quinton De Kock (Kites) Vs Heinrich Klaasen Kingfishers

एक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सॉलिडैरिटी मैच में सभी खिलाड़ी और स्टाफ मास्क पहनकर मैदान पर उतरे। स्पॉन्सरशिप से मिलने वाला पैसा क्रिकेटर्स के लिए बनाए गए हार्डशिप फंड में दिया जाएगा।

  • 36 ओवर के मैच में थ्रीटीसी फॉर्मेट के तहत तीन टीमें किंगफिशर्स, काइट्स और ईगल्स एक साथ खेल रही हैं
  • मैच में 18-18 ओवर के दो हाफ टाइम हैं, इसमें हर एक टीम को दोनों हाफ मैच 6-6 ओवर खेलना है

कोरोनावायरस के बीच दक्षिण अफ्रीका में सॉलिडैरिटी कप के तहत एक्सपेरिमेंटल मैच खेला जा रहा है। इस 36 ओवर के मैच में थ्रीटीसी फॉर्मेट के तहत तीन टीमें एक साथ खेल रही हैं। मैच में 18-18 ओवर के दो हाफ टाइम हैं। इसमें हर एक टीम को दोनों हाफ मैच 6-6 ओवर खेलना है। पहले हाफ में सबसे पहले किंगफिशर्स-काइट्स के बीच टक्कर हुई।

सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेले जाने वाले इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के 24 मशहूर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। तीनों टीमों में ईगल्स के कप्तान एबी डीविलियर्स, काइट्स के टेम्बा बवुमा और किंगफिशर्स की कमान रीजा हेंड्रिक्स संभाल रहे हैं। सभी टीम में 8-8 खिलाड़ी हैं। सभी खिलाड़ी और स्टाफ मैदान पर मास्क पहनकर उतरे। मैच में कोरोना गाइडलाइंस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

मैच का पहला हाफ

किंगफिशर्स का स्कोर 56/2: पहले मैच में किंगफिशर्स के कप्तान रीजा हैंड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 56 रन बनाए हैं। पारी में जानेमैन मिलाने 16 बॉल पर 31 और रीजा ने 16 ही गेंद पर 20 रन की पारी खेली। जबकि टेम्बा बावुमा और एनरिक नोर्त्जे को 1-1 विकेट मिला।

ईगल्स का स्कोर 66/1: दूसरे मुकाबले में किंगफिशर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में एबी डिविलियर्स की टीम ईगल्स ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 66 रन बनाए। टीम के लिए एडेन मार्कराम ने 23 बॉल पर 47 रन की पारी खेली। अकेला विकेट ग्लेंटन स्टुअरमैन ने लिया। उन्होंने रैसी वान डे डुसेन को 8 रन पर बोल्ड किया।

काइट्स का स्कोर 58/1: तीसरे मैच में काइट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम का ईगल्स के खिलाफ 6 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 58 रन का स्कोर बनाया। जेजे स्मट्स ने 19 बॉल पर सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। अकेला विकेट एंडिल फेहलुकवायो ने लिया। उनकी बॉल पर रेयान रिकेल्टन 10 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट को सपोर्ट
आज नेल्सन मंडेला का भी दिन है। ऐसे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका बोर्ड (सीएसए) ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘खेल में दुनिया बदलने की ताकत है। उसमें इंस्पायर करने वाली शक्ति है। इसमें वह ताकत है, जो लोगों को एक तरीके से एकजुट रखती है। यह ताकत बहुत कम लोगों में होती है।’’ यह बात मंडेला ने ही कही थी। सीएसए ने रंगभेद के खिलाफ ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट का सपोर्ट किया। साथ ही कैप्शन में हैशटैग के साथ ब्लैक लाइव्स मैटर भी लिखा।

रबाडा और डी कॉक ने नाम वापस लिया, बवुमा को काइट्स की कप्तानी

पहले किंगफिशर्स की कप्तानी कैगिसो रबाडा करने वाले थे, लेकिन पारिवारिक वजहों से वह यह मैच नहीं खेल रहे हैं। ईगल्स के सिसांडा मगाला भी परिवारिक सदस्य की मौत की वजह से इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इसके अलावा क्रिस मॉरिस ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। इन तीनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट भी तय कर दिए गए हैं। क्विंटन डी कॉक ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।

रबाडा की जगह पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी के बेटे थांडो एंटिनी किंगफिशर्स टीम का हिस्सा बनाया गया है। मगाला की जगह बोर्न फॉरट्यूइन ईगल्स की तरफ से खेलेंगे। जबकि काइट्स टीम की कमान क्विंटन डी कॉक की जगह टेम्बा बवुमा को सौंपी गई।

स्पॉन्सरशिप से मिला पैसा हार्डशिप फंड में डाला जाएगा

तीनों टीमों को स्पॉन्सरशिप से हासिल होने वाला पैसा क्रिकेटर्स के लिए बनाए गए हार्डशिप फंड में डाला जाएगा। इससे उन क्रिकेटर्स की मदद की जाएगी, जो कोरोना से प्रभावित हुए हैं। 

सॉलिडैरिटी कप के नियम 

  • 8-8 खिलाड़ियों की तीन टीमों के बीच 36 ओवर का एक मैच खेला जाएगा। मैच में 18-18 ओवर के दो हाफ होंगे।
  • एक टीम को दोनों हाफ में अलग-अलग टीम के खिलाफ 6-6 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी।
  • कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगी, यह तय करने के लिए कि ड्रॉ निकाला जाएगा। वहीं, पहले हाफ में डग आउट में बैठने वाली टीम का फैसला भी ऐसे ही होगा। 
  • सेकेंड हाफ में, वो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, जिसने पहले हाफ में सबसे ज्यादा रन बनाएं होंगे।
  • टाई की सूरत में पहले हाफ में जिसने बल्लेबाजी की थी, वह टीम गेंदबाजी करेगी। 
  • गेंदबाजी करने वाली हर टीम दोनों विरोधियों के खिलाफ अलग-अलग नई गेंद से ही 12 ओवरो गेंदबाजी करेगी।
  • एक गेंदबाज को खेल में अधिकतम तीन ओवर फेंकने की इजाजत होगी। 
  • सात विकेट गिरने के बाद 8वां बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी करेगा। आठवां बल्लेबाज सिर्फ ईवन नंबर (2,4,6) में ही रन बना सकेगा। 
  • 7 विकेट पहले हाफ में गिरने पर टीम की बल्लेबाजी रोक दी जाएगी। अगले हॉफ में 8वां बल्लेबाज अकेले फिर से पारी की शुरुआत करेगा।
  • दोनों हाफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम विजेता होगी। उसे गोल्ड मेडल दिया जाएगा, जबकि दूसरी टीम को सिल्वर और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा।
  • अगर गोल्ड के लिए मैच टाई होता है, तो सुपर ओवर से विजेता का फैसला होगा। लेकिन सिल्वर के लिए टाई होने पर दोनों टीमें अवॉर्ड शेयर करेंगी। 

तीनों टीमें इस प्रकार हैं

ईगल्स: एबी डिविलियर्स (कप्तान), एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, एंडिल फेहलुकवायो, रैसी वान डे डुसेन, जूनियर डाला, काइल वर्नेन, ब्योर्न फॉरट्यूइन।

किंगफिशर्स: रीजा हेंडिक्स (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, फाफ डु प्लेसिस, थांडो एंटिनी, तबरेज शम्सी, जानेमैन मलान, ग्लेंटन स्टुअरमैन, जेराल़्ड कोएटजी।

काइट्स: टेम्बा बवुमा (कप्तान), डेविड मिलर, रेयान रिकेल्टन, एनरिक नोर्त्जे, ड्वेन प्रीटोरियस, बेयूरन हेंड्रिक्स, जेजे स्मट्स, लूथो सिपामला।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IGNOU postponed June term-end examination 2020, after UGC guidelines, exam will be held in first week of September | यूनिवर्सिटी ने स्थगित किया जून टर्म-एंड एग्जाम, UGC की गाइडलाइन के बाद अब सितंबर के पहले हफ्ते में आयोजित होगी परीक्षा

Sat Jul 18 , 2020
Hindi News Career IGNOU Postponed June Term end Examination 2020, After UGC Guidelines, Exam Will Be Held In First Week Of September एक घंटा पहले कॉपी लिंक अब 31 जुलाई तक ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं असाइनमेंट और परीक्षा फॉर्म परीक्षा के मोड को लेकर जल्द ही जानकारी साझा करेगी […]

You May Like