शादी का झूठा झांसा देकर महिला से दुष्कर्म व वीडियो वायरल करने के तीन आरोपित गिरफ्तार

भिवानी। महिला को शादी का झूठा झांसा देकर दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में तोशाम पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 23 जून को भिवानी निवासी एक महिला ने महिला थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें महिला ने पुलिस को बताया था कि सोनीपत निवासी एक युवक अमित से उसकी कार्य के सिलसिले में जान पहचान थी। अमित ने महिला को शादी का झूठा झांसा देता रहा यौन शोषण करता रहा। कुछ समय बाद महिला को मालूम हुआ कि आरोपी अमित पहले से ही शादीशुदा है। 

आरोपी अमित ने पीडि़ता को बदनाम करने की नीयत से पीडि़ता की आपत्तिजनक वीडियो बनाई व उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। इस बारे पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए 6 अगस्त को तोशाम के डीएसपी वरुण सिंगला द्वारा आरोपी अमित को गिरफ्तार किया गया था। जिसे न्यायालय में पेश कर माननीय न्यायालय के आदेश  पर जिला कारागार में भेजा गया था। वहीं पीडि़ता की वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में  पुलिस ने दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान भिवानी निवासी सोमबीर व सोहना निवासी देशराज के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों ने महिला की वीडियो को सोशल अकाउंट पर डाला था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Irfan said - no one can match Dhoni, but if Gambhir had more opportunities, he would have proved to be the best captain | इरफान ने कहा- धोनी की बराबरी कोई नहीं कर सकता, पर गंभीर को ज्यादा मौके मिलते तो वे बेहतरीन कप्तान साबित होते

Fri Aug 21 , 2020
Hindi News Sports Cricket Irfan Said No One Can Match Dhoni, But If Gambhir Had More Opportunities, He Would Have Proved To Be The Best Captain नई दिल्ली (विमल कुमार)27 मिनट पहले कॉपी लिंक इरफान पठान का कहना है कि मैं अपनी नाकामी और संघर्ष के लिए किसी और को […]