ICC ODI Rankings: virat kohli and rohit sharma maintain their top 2 spot | कोहली और रोहित टॉप-2 में बरकरार, गेंदबाजी के शीर्ष-10 में बुमराह अकेले भारतीय

  • Hindi News
  • Sports
  • ICC ODI Rankings: Virat Kohli And Rohit Sharma Maintain Their Top 2 Spot

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कोहली और रोहित ताजा वन-डे रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-2 स्थान कायम हैं।- फाइल फोटो

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान-जिम्बाब्वे वन-डे सीरीज खत्म होने के बाद बुधवार को ताजा वन-डे रैंकिंग जारी की। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जारी ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-2 स्थान कायम रखा है। कोहली 871 पॉइंट्स के साथ पहले और रोहित 855 पॉइंट्स के साथ दूसरे पोजिशन पर कायम हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह बॉलर्स की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। तीनों ने ही कोविड-19 के आने के बाद से कोई वन-डे नहीं खेला है।

पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे पायदान पर कायम

जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान ने 2-1 से वन-डे सीरीज अपने नाम की थी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सीरीज में एक सेंचुरी सहित 221 रन बनाए। जिसका उन्हें फायदा भी मिला। वे 8 पॉइंट्स की बढ़ोतरी के साथ तीसरे पोजिशन पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (818) चौथे और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (790) 5वें पायदान पर हैं।

सीन विलियम्स और ब्रेंडन टेलर को हुआ फायदा

जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स और ब्रेंडन टेलर ने भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। विलियम्स ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में एक सेंचुरी समेत कुल 197 रन बनाए थे। वह 12 स्थान के फायदे के साथ 46वें पोजिशन पर पहुंच गए हैं। वहीं, टेलर को 9 स्थान का फायदा हुआ। वे 42वें पोजिशन पर पहुंच गए हैं। टेलर ने भी सीरीज में 1 सेंचुरी सहित 204 रन बनाए थे।

ICC द्वारा जारी वन-डे रैंकिंग में टॉप-10 बैट्समैन

रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स
1 विराट कोहली भारत 871
2 रोहित शर्मा भारत 855
3 बाबर आजम पाकिस्तान 837
4 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 818
5 फाफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका 790
6 केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 765
7 एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 762
8 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 759
9 क्विंटन डि कॉक दक्षिण अफ्रीका 755
10 जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड 754

शाहीन अफरीदी बॉलर्स की लिस्ट में टॉप-20 में पहुंचे

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों में 25.40 की औसत से 5 विकेट लिए थे। ताजा वन-डे रैंकिंग में वे करियर बेस्ट 16वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वहीं वहाब रियाज 6 स्थान के फायदे के साथ 60वें पोजिशन पर पहुंच गए हैं।

बोल्ट पहले और बुमराह दूसरे पोजिशन पर कायम

ICC द्वारा जारी ताजा वन-डे रैंकिंग में बॉलर्स की लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट 722 पॉइंट्स के साथ पहले पोजिशन पर बने हुए हैं। वहीं, बुमराह 719 पॉइंट्स के साथ दूसरे और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान 701 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स 675 पॉइंट्स के साथ चौथे और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 665 पॉइंट्स के साथ 5वें पोजिशन पर हैं।

ICC द्वारा जारी वन-डे रैंकिंग में टॉप-10 बॉलर्स

रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स
1 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 722
2 जसप्रीत बुमराह भारत 719
3 मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान 701
4 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 675
5 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 665
6 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 659
7 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 654
8 मोहम्मद आमिर पाकिस्तान 647
9 मैट हेनरी न्यूजीलैंड 641
10 जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड 637

आलराउंडर्स की लिस्ट में शाकिब टॉप पर

वन-डे में आलराउंडर्स की लिस्ट में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 373 पॉइंट्स के साथ पहले पोजिशन पर हैं। वहीं, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 301 पॉइंट्स और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स 281 पॉइंट्स के साथ तीसरे पोजिशन पर हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स चौथे और पाकिस्तान के इमाद वसीम 5वें स्थान पर हैं।

ICC द्वारा जारी वन-डे रैंकिंग में टॉप-10 आलराउंडर्स

रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स
1 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 373
2 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 301
3 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 281
4 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 276
5 इमाद वसीम पाकिस्तान 271
6 कॉलिन डी ग्रैंडहोम न्यूजीलैंड 265
7 राशिद खान अफगानिस्तान 253
8 मिशेल सेंटनर न्यूजीलैंड 251
9 रविंद्र जडेजा भारत 246
10 सीन विलियम्स जिम्बाब्वे 238

टीम की रैंकिंग में इंग्लैंड टॉप पर

टीमों की रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम टॉप पर है। वहीं, भारत दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है। सुपर लीग की बात करें तो इंग्लैंड 30 पॉइंट के साथ टॉप पर है। वहीं पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच हुए सीरीज के बाद पाकिस्तान को 20 और जिम्बाब्वे को 10 पॉइंट मिले। सुपर लीग की टॉप-7 टीमें भारत में होने वाले अगले वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई करेंगी।

रैंक देश रेटिंग पॉइंट्स
1 इंग्लैंड 123 5405
2 भारत 119 5819
3 न्यूजीलैंड 116 3716
4 ऑस्ट्रेलिया 109 3941
5 दक्षिण अफ्रीका 108 3345
6 पाकिस्तान 103 3590
7 बांग्लादेश 88 2989
8 श्रीलंका 85 3297
9 वेस्टइंडीज 76 3285
10 अफगानिस्तान 55 1549

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mumbai student Barkha Seth along with her brother gave a platform to women who have done commendable work in the field of science | मुंबई की स्टूडेंट बरखा सेठ ने अपने भाई के साथ मिलकर उन महिलाओं को दिया एक मंच जिन्होंने साइंस के क्षेत्र में सराहनीय काम किया है

Wed Nov 4 , 2020
Hindi News Women Lifestyle Mumbai Student Barkha Seth Along With Her Brother Gave A Platform To Women Who Have Done Commendable Work In The Field Of Science 27 मिनट पहले कॉपी लिंक इस वेबसाइट में एक कार्यक्रम भी शामिल किया गया है जहां एक्सपर्ट से स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल गाइडेंस मिलेगा […]

You May Like