Indian 4x400m mixed relay team’s silver medal in the 2018 Asian Games has been upgraded to gold following the disqualification of original winners Bahrain on account of a doping ban | भारतीय मिक्स्ड रिले टीम का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदला, गोल्ड जीतने वाली बहरीन टीम को डोपिंग के कारण डिस्क्वालिफाई किया गया

  • Hindi News
  • Sports
  • Indian 4x400m Mixed Relay Team’s Silver Medal In The 2018 Asian Games Has Been Upgraded To Gold Following The Disqualification Of Original Winners Bahrain On Account Of A Doping Ban

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

2018 एशियन गेम्स के 4X400 मीटर मिक्स्ड रिले रेस में भारत के मोहम्मद अनस (दाएं), एमआर पूवम्मा, हिमा दास और अरोकिया राजीव की भारतीय टीम ने 3:15:71 का समय निकालकर सिल्वर जीता था। -फाइल

  • भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा- इस सफलता से हम खुश हैं, इससे टोक्यो ओलिंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी
  • जकार्ता एशियन गेम्स के 4X400 मीटर मिक्स्ड रिले में बहरीन ने गोल्ड जीता था, लेकिन इस टीम की एथलीट पर डोपिंग के कारण 4 साल का बैन लगा

भारतीय 4X400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम का 2018 एशियन गेम्स का सिल्वर मेडल अब गोल्ड में अपग्रेड हो गया। ऐसा गोल्ड जीतने वाली बहरीन टीम के डोपिंग की वजह से डिसक्वालिफाई होने से हुआ। बहरीन ने 2018 के जकार्ता गेम्स में इस इवेंट का गोल्ड जीता था, लेकिन उस टीम की एक एथलीट केमी एडेकोया को एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने डोप टेस्ट में फेल होने के बाद 4 साल के लिए बैन कर दिया।

इसके अलावा, महिलाओं की 400 मीटर हर्डल रेस में भी बहरीन की इस एथलीट ने ब्रॉन्ज जीता था, जबकि भारतीय एथलीट अनु राघवन चौथे स्थान पर रहीं थीं। एडेकोया के नतीजे को रद्द करने के बाद अनु का इस रेस में हासिल किया चौथा स्थान अपग्रेड कर दिया गया, जिससे उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिल गया। एडेकोया इस रेस में तीसरे स्थान पर आईं थीं। 

भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही थी

4X400 मीटर मिक्स्ड रिले रेस में मोहम्मद अनस, एमआर पूवम्मा, हिमा दास और अरोकिया राजीव की भारतीय टीम ने 3:15:71 का समय निकाला था और वह बहरीन (3:11:89) से पीछे रही थी। 

भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन भी इस सफलता से खुश

भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन (एएफआई) के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा कि एएफआई इस कामयाबी से काफी खुश है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मेडल से हमारे पदकों की संख्या 20 हो गई है, जिसमें आठ गोल्ड और 9 सिल्वर हैं।

टोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों में मदद मिलेगी 

उन्होंने आगे कहा कि यह खबर हमारे लिए शानदार है, क्योंकि हम एशियन गेम्स के प्रदर्शन के दम पर अगले साल टोक्यो ओलिंपिक में अपनी छाप छोड़ने का लक्ष्य बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि चार गुणा 400 मीटर रिले टीम काफी खुश है, क्योंकि उसके पास जकार्ता से अब दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हो गया। 

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC CMS 2020| Notification for Combined Medical Services Exam will now be released on July 29, Examination to be held on October 22 | कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस परीक्षा के लिए अब 29 जुलाई को जारी होगा नोटिफिकेशन, 22 अक्टूबर को होनी है परीक्षा

Fri Jul 24 , 2020
Hindi News Career UPSC CMS 2020| Notification For Combined Medical Services Exam Will Now Be Released On July 29, Examination To Be Held On October 22 14 घंटे पहले कॉपी लिंक पहले 22 जुलाई को जारी होना था परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन हर साल अप्रैल में जारी होती है अधिसूचना, […]

You May Like