Truck going to conduct elections with paramilitary forces crushes two cyclists, one dead | अर्धसैनिक बलों को लेकर चुनाव कराने जा रहा ट्रक दो साइकिल सवारों को कुचला, एक की मौत

सासामुसा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम ,दो घंटे तक करते रहे हंगामा

अर्ध सैनिक बलों को लेकर जा रहा ट्रक ने बंगरी गांव के समीप साइकिल सवार दो लोगों को कुचल डाला।जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दूसरा इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना जादोपुर क्षेत्र के बंगरी गांव के पास की है। हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आए।

मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के मुआवजा मिलने के बाद लोग शांत हुए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
सरसों लेकर जा रहे थे मिल में, इसी दौरान हुआ हादसा
जादोपुर थाना क्षेत्र के कराडिया गांव निवासी हरेश सिंह और बलराम सिंह सायकिल से सरसो का तेल निकालने के लिए मिल में जा रहे थे। जैसे ही दोनों जादोपुर क्षेत्र के बंगरी गांव के पास पहुंचे तेज गति से अर्ध सैनिक बलों को लेकर का रहा ट्रक ने दोनों को कुचल दिया।जिसमें हरेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बलराम सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

कैमूर का रहने वाला है ट्रक चालक, दर्ज हुआ मामला
घटना लेे बाद लोग आक्रोशित हो उठे और ट्रक चालक को पकड़ लिया।इस दौरान अर्ध सैनिक बलों ने किसी तरह से चालक को छुड़ाया। ट्रक चालक सरफराज साह चैनपुर थाना कैमूर जिला भभुआ का रहने वाला है। पुलिस ने उस पर लापरवाही से ट्रक चलाने का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

बीडीओ ने दिया मुआवजा का आश्वासन
दुर्घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने रोड को जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर बीडीओ पंकज कुमार शक्ति धर और जादोपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ, घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया । मृतक के परिजनों को आकस्मिक निधि से चार लाख की मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। एक्सीडेंट के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया पीछे से आ रही अन्य गाड़ियों से अर्धसैनिक बलों को बेतिया भेजा गया।

फुलवरिया में अज्ञात वाहन ने बच्चे को कुचला, मौत: फुलवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई।मौत के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Matthew McConaughey And Jennifer Garner Devised Secret Signals To Help Her Breastfeed While Working On A Movie Together

Thu Nov 5 , 2020
Actresses who are breastfeeding while working on a movie set face some unique challenges. Usually, they will need to take breaks from filming to go breastfeed or pump. But when on the Dallas Buyers Club set, that proved even more of a challenge than usual for Jennifer Garner. In order […]

You May Like