Bihar Bhagalpur Boat Accident Update | Boat Carrying 100 People capsizes in Gopalpur Area, National Disaster Response Force | एक ही नाव पर सवार थे 50 से अधिक लोग, एसडीआरएफ ने 30 की बचा ली जान, बाकी लापता

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Bhagalpur Boat Accident Update | Boat Carrying 100 People Capsizes In Gopalpur Area, National Disaster Response Force

भागलपुर44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बचा लिया है, बाकी अब तक लापता
  • स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है

भागलपुर नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीन टंगा दियारा में बड़ा हादसा हुआ है। तीन टंगा दियारा में नाव पलट जाने से कई लोग डूब गए हैं। एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से 11 लोगों को अभी तक सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि एक की मौत हो गई है। नाव में 50 से अधिक लोग सवार थे। फिलहाल सुरक्षित बचाए गए 11 घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है।

11 लोगों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है।

11 लोगों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है।

हादसे के कारण गांव में अफरातफरी का माहौल है। जो लोग घायल हैं, उनका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव पर सवार अन्य लोगों का पता नहीं लगाया जा सका है।

घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीणों के अनुसार किसी का भी अब तक कोई पता नहीं चल पा रहा है। एसडीआरएफ की टीम लगातार प्रयास में जुटी है। डूबने वालों की खोजबीन युद्ध स्तर पर की जा रही है। स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

A Halloween-Style Reboot To The Original Ninja Turtles Movie? One Person's Trying To Make It Happen

Thu Nov 5 , 2020
Bobby Herbeck added in his interview with Comicbook.com that one of the appeals of tackling such a Teenage Mutant Ninja Turtles movie is seeing what the Jim Henson Creature Shop, which designed the animatronic Turtle suits used back in the day, could do with the Turtles now considering how much […]