शारजाह8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टॉस के दौरान ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना और वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज।
वुमन्स टी-20 चैलेंज यानी महिलाओं का IPL के तीसरे सीजन का दूसरा मुकाबला शारजाह में मिताली राज की वेलोसिटी और स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेला जा रहा है। वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। शेफाली वर्मा और डेनिले वाइट क्रीज पर हैं।
7 महीने बाद वापसी करना कठिन : मंधाना
टॉस के दौरान ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि हम क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद काफी खुश हैं। 7 महीने बाद वापसी करना हमारे लिए कठिन था। हम मैच का इंतजार कर रहे थे। अब हम काफी बैलेंस्ड हैं। उम्मीद है कि हम बेहतर खेलेंगे।
वेलोसिटी में एक बदलाव
वेलोसिटी ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। मनाली दक्षिणी को इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। उनकी जगह सुश्री दिव्यदर्शिनी को टीम में मौका दिया गया।
दोनों टीमों में विदेशी खिलाड़ी
वेलोसिटी में डेनिले वाइट, सुन लूस, लेग कास्पेरेक और जहांआरा आलम विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स में डींड्रा डॉटिन, नाथाकन चानथाम, सलमा खातून और सोफी एक्लेस्टोन विदेशी खिलाड़ी हैं।
दोनों टीमें
वेलोसिटी: शेफाली वर्मा, डेनिले वाइट, मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), सुन लूस, शिखा पांडे, सुश्री दिव्यदर्शिनी, लेग कास्पेरेक, एकता बिष्ट और जहांआरा आलम।
ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, नाथाकन चानथाम, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़ और झूलन गोस्वामी।
वेलोसिटी ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी
इस सीजन के पहले मुकाबले में बुधवार को वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को 5 विकेट से हराया था। यह सुपरनोवाज के खिलाफ वेलोसिटी की पहली जीत है। सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेलोसिटी को 127 रन का टारगेट दिया था। जिसे वेलोसिटी ने एक बॉल शेष रहते हासिल कर लिया था।

पिछले सीजन में ट्रेलब्लेजर्स को वेलोसिटी ने हराया था
पिछले सीजन में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं, तो ट्रेलब्लेजर्स को वेलोसिटी ने 3 विकेट से हराया था। ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन का टारगेट दिया था, जिसे वेलोसिटी ने 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।
दोनों टीमों ने खिताब नहीं जीता
वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स दोनों टीमों को अपने पहले खिताब का इंतजार है। वेलोसिटी ने पिछले सीजन में फाइनल में जगह बनाई थी। जहां उसे सुपरनोवा के हाथों 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स को 2018 में हुए एकमात्र मैच में सुपरनोवा ने 3 विकेट से हराया था।