युवक को बाईक समेत जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला

गुमला। अज्ञात अपराधियों ने एक अज्ञात बाईक सवार युवक की हत्या कर दी और उसके बाद बाईक समेत उक्त युवक को जिंदा जला दिया। यह सनसनीखेज घटना घाघरा के चांदनी चौक से महज दो सौ गज की दूरी शनिवार की रात हुई। मृतक की  शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है। 

इधर इस मामले ने नया मोड़ तब ले लिया जब स्थानीय फल विक्रेता विनय गुप्ता ने जली हुई मोटर साईकिल अपना होने का दावा किया। विनय का कहना है कि शनिवार की संध्या उसकी बाईक चोरी हो गयी थी और उसने घाघरा थाना जाकर पुलिस को इसकी सूचना रात में ही दे दी थी। 

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक प्राणरंजन ,इंस्पेक्टर मनोज कुमार व थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहु घटनास्थल पहुंचे और लोगों से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया। 

घटनास्थल का निरीक्षण से प्रतीत होता है कि उक्त युवक को जलाने के पूर्व लाठी-डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी। फिर सिर को पत्थर से कूच कर हत्या की गयी। इसके बाद शव व बाईक को आग के हवाले कर दिया गया। 

बाइक पूरी तरह जल कर राख हो गयी जबकि मृतक के कमर का नीचे हिस्से बुरी तरह जल गया है। आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों की नजर जले हुए शव व बाईक पर पड़ी और देखते ही देखते पुरे घाघरा में यह मामला जंगल की आग की तरह फैल गयी । शव को देखने के लिए वहां पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी।

इस घटना को लेकर कई सवाल लोगों के जेहन में तैर रहा है। जिस जगह अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया,वह सघन आबादी वाला एरिया है।  वहां नशेड़ियों एवम गलत प्रवृति के लोगो का जमावड़ा प्रायः लगा रहता है । जब उक्त युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही थी तो क्या किसी ने उसके चिल्लाने की आवाज नहीं सुनी ? मृतक का जीभ बाहर निकली हुई थी और पास में ही माचिस का डिब्बा पड़ा था। 

उल्लेखनीय है कि जिस मुहल्ले में घटना घटी है जली हुई बाईक भी चोरी की निकली तो क्या मृत युवक अपराधिक प्रवृति का था ?  अपराधियों ने उसकी हत्या क्यों की और क्या इस घटना में स्थानीय लोगों की संलिप्तता है । 

इन सभी बिंदुओं पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। पुलिस शव का शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। बहरहाल यह घटना घाघरा प्रखंड मुख्यालय में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहें हैं। 

यह खबर भी पढ़े: ऐसा रहा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का टीवी और फ़िल्मी करियर, इस धारावाहिक से मिली थी पहचान

यह खबर भी पढ़े: Weather News: प्री-मानसून की बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम, खरीफ बुआई की तैयारियों में जुटे किसान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Complicated History Of Disneyland's Splash Mountain And Song of the South

Mon Jun 15 , 2020
When I’m visiting Disneyland, which attraction is my favorite usually shifts with my mood. But on a hot summer day, that favorite attraction is frequently Splash Mountain. The fourth “mountain” attraction at Disneyland, which also exists at Walt Disney World’s Magic Kingdom and Tokyo Disneyland, is a favorite for a […]