Fact Check : Government of Uttar Pradesh stopped scholarship of students in Corona period? Fake screenshots are viral by telling ABP News | उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में रोकी स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप ? एबीपी न्यूज का बताकर फेक स्क्रीनशॉट हो रहा वायरल

  • Hindi News
  • No fake news
  • Fact Check : Government Of Uttar Pradesh Stopped Scholarship Of Students In Corona Period? Fake Screenshots Are Viral By Telling ABP News

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना काल में स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप रोक दी है। दावे के साथ न्यूज चैनल की एक खबर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जा रहा है। स्क्रीनशॉट एबीपी न्यूज का बताया जा रहा है।

और सच क्या है ?

  • अगस्त की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , उत्तरप्रदेश में कोरोना के कारण 2 लाख छात्रों की स्कॉलरशिप फंस गई थी। हालांकि, किसी भी खबर में यह उल्लेख नहीं है कि इस साल स्कॉलरशिप मिलेगी ही नहीं। जैसा कि वायरल मैसेज में दावा है।
  • उत्तर प्रदेश सरकार के स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऐसा कोई अपडेट नहीं है। जिससे पुष्टि होती हो कि इस साल स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है। पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सत्र 2020-21 में तीनों स्कॉलरशिप स्कीम के तहत 2.22 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स आवेदन कर चुके हैं।
  • प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। इसमें 30 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • सबसे पहले हमने वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट का एबीपी न्यूज के असली बुलेटिन से मिलान किया। दोनों के फॉन्ट में स्पष्ट अंतर दिख रहा है। इन सबसे स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दाव फेक है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

sales of passenger wheeler increased in August, says SIAM - अगस्त महीने में यात्री वाहनों की बिक्री में 14 फीसदी तक बढ़ोत्तरी : SIAM

Fri Sep 11 , 2020
दोपहिया वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत तक बढ़ी है. नई दिल्ली: देश में यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 14.16 प्रतिशत बढ़कर 2,15,916 इकाई रही. पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 1,89,129 वाहन था.   घरेलू वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने शुक्रवार को […]

You May Like