कोलकाता। कोलकाता के बेहला थाना इलाके में स्थित एक नर्सिंग होम के डॉक्टर पर मरीज की बेटी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार गत दो नवम्बर को दक्षिण 24 परगना के निवासी सुभाष सरदार (57) निमोनिया से पीड़ित होकर बेहला के इस नर्सिंग होम में भर्ती हुए थे। आरोप है कि वहां उनका ठीक से इलाज नहीं हो रहा था जिसके बाद परिवार ने उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की कोशिश की। हालांकि अस्पताल प्रबंधन इसके लिए तैयार नहीं हुआ।
दावा है कि मरीज की बेटी ने इसका विरोध किया जिसके बाद नर्सिंग होम प्रबंधन के साथ उसका विवाद शुरू हो गया। मरीज के परिजनों ने वीडियोग्राफी शुरू कर दी। उसी समय वीडियो बना रही मरीज की बेटी को डॉक्टर उठा ले गए और एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि उसी कमरे में एक डॉक्टर ने उसके साथ धक्का-मुक्की की और यौन उत्पीड़न किया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
यह खबर भी पढ़े: युद्धपोत का कंप्यूटर सिस्टम ‘ओएलएक्स’ पर बेचा, एनआईए ने 9 माह में की जांच, जहाज की पेंटिंग करने वाले दो कर्मचारी गिरफ्तार
यह खबर भी पढ़े: VIDEO : सोशल मीडिया पर फिर छाया टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह गोयल का डांस वीडियो