नोएडा। सेक्टर 24 थाना पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद दो अन्तरराज्यीय चेन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। दोनो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सोमवार को सेक्टर 24 पुलिस नोएडा के मोरना में गश्त कर रही थी। उसी दौरान दो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। बदमाशों की पहचान सेक्टर 49 निवासी मोनू उर्फ राहुल उर्फ रोहित (32 वर्ष) और अनिल उर्फ अन्नू (40वर्ष) के रूप में हुई है। उनके कब्जे से चोरी के सोने के जेवर और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
आशुतोष द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों शातिर लुटेरे है। इनके खिलाफ हैदराबाद,दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सैंकड़ों मुकदमे दर्ज हैं।
यह खबर भी पढ़े: अब एक दिसम्बर से मिलेगी 24 घंटे ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की सुविधा