Indian Olympic Association Narinder Batra Annual Grant of Indian Sports Federations News Udpates | ऑफिस किराया, बिजली-टेलीफोन बिल के भी पैसे नहीं, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने 7-7 लाख रु. अनुदान देने की बात कही

  • Hindi News
  • Sports
  • Indian Olympic Association Narinder Batra Annual Grant Of Indian Sports Federations News Udpates

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने एग्जीक्यूटिव काउंसिल को लेटर में लिखा- जिन स्थायी सदस्यों को दो साल से सहायता नहीं मिली है, उन्हें 29 जुलाई से पहले राशि दी जानी चाहिए। -फाइल फोटो

  • इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा- 29 जुलाई से पहले अनुदान की राशि मिल सकती है
  • आईओए एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य बलबीर सिंह कुशवाहा और रूपक देबरॉय ने 20-20 लाख रुपए देने की मांग की थी

कोरोनावायरस के बीच भारतीय के सभी नेशनल और स्टेट लेवल के स्पोर्ट्स एसोसिएशन आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। कुछ फेडरेशन को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) की ओर से हर साल मिलने वाला 7-7 लाख रुपए अनुदान राशि (सहायता) भी दो साल से नहीं मिला है। इसी बीच आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने यह सहायता राशि देने की बात कही, जो 29 जुलाई से पहले मिल सकती है।

बत्रा ने आईओए के एग्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) से बकाया सहायता राशि को जारी करने के लिए तुरंत मंजूरी देने की मांग की है। बत्रा ने लेटर में कहा कि आईओए के जिन स्थायी सदस्यों को दो साल से सहायता नहीं मिली है, उन्हें 29 जुलाई से पहले देने के लिए मंजूरी दी जानी चाहिए।

खेल संघों को 20-20 लाख रूपए देने की थी मांग
इससे पहले आईओए ईसी के सदस्य बलबीर सिंह कुशवाहा और रूपक देबरॉय ने सभी स्पोर्ट्स फेडरेशन को 20-20 लाख रुपए देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मौजूदा समय में खेलों के लिए स्पॉन्सर्स नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में ऑफिस चलाना, उसका किराया, बिजली और टेलीफोन का बिल देना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सभी स्पोर्ट्स फेडरेशन को 20-20 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।

खेल मंत्रालय ने 50 फेडरेशन की मान्यता छीन ली
हाई कोर्ट के आदेश के बाद खेल मंत्रालय ने पिछले महीने 50 स्पोर्ट्स फेडरेशन की मान्यता वापस ले ली है। ऐसे में इन इन फेडरेशनों को खेल मंत्रालय और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) से मिलने वाली सुविधाओं और सहायता राशि को रोक दिया गया है। ऐसे हालात में इन सभी के पास अब आईओए से मिलने वाली सहायता राशि ही अकेला सहारा है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC sarkari naukri| UPSC latest updates; UPSC Engineering service and geo-Scientist main exam date released, exam will be held on October 17 and 18 | इंजीनियरिंग सर्विस और जीयो- साइंटिस्ट मेन परीक्षा की तारीख जारी, 17 और 18 अक्टूबर को आयोजित होगी परीक्षा

Sun Jul 19 , 2020
Hindi News Career UPSC Sarkari Naukri| UPSC Latest Updates; UPSC Engineering Service And Geo Scientist Main Exam Date Released, Exam Will Be Held On October 17 And 18 एक घंटा पहले कॉपी लिंक UPSC सिविल सेवा 2019 के लिए पर्सनल टेस्ट कल यानी 20 जुलाई से फिर होगा शुरू कंबाइंड […]

You May Like