- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl 2020
- Defending Champions Mumbai Indians Have Taken Their COVID 19 Precautionary Protocols To The Next Level With The Introduction Of A Special ‘smart Ring
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अबु धाबी को अपना बेस बनाया है। टीम ने 7 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
- मुंबई इंडियंस ने यूएई जाने से पहले नवी मुंबई में जो कैंप लगाया था, उसके लिए भी अलग से बायो सिक्योर बबल तैयार किया था
- बीसीसीआई ने भी सभी टीमों को ब्लूटूथ इनेबल डिवाइस दे रखी है, जिससे खिलाड़ियों की डेली फिटनेस एक हेल्थ ऐप में रिकॉर्ड हो रही
- अमेरिका की बास्केटबॉल लीग एनबीए ने भी खिलाड़ियों के लिए ऐसी ही स्मार्ट रिंग तैयार की है, इससे उनके हेल्थ पर नजर रखी गई
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने अपने खिलाड़ियों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए अमेरिका की बास्केटबॉल लीग एनबीए की तर्ज पर स्मार्ट रिंग दी है। यह एक तरह का पर्सनल हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस है, जिसे अबु धाबी में मौजूद टीम के हर खिलाड़ी को पहनना है।
खुद बीसीसीआई ने सभी टीमों को ब्लूटूथ इनेबल डिवाइस दे रखी हैं, जिससे डेली फिटनेस एक हेल्थ ऐप में रिकॉर्ड हो रही है, लेकिन मुंबई इंडियंस ने इस सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए यह हेल्थ ट्रैकर डिवाइस दी है। इसकी मदद से शुरुआती दौर में कोरोनावायरस से जुड़े लक्षण पहचान कर उसे रोका जा सकेगा।
स्मार्ट रिंग में खिलाड़ी का डेली हेल्थ डेटा स्टोर होता है
मुंबई इंडियंस से जुड़े सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि इस स्मार्ट रिंग में हर खिलाड़ी का पर्सनल हेल्थ डेटा स्टोर होगा, जिस पर मेडिकल टीम नजर रखेगी। अगर किसी खिलाड़ी की हार्ट और रेस्पिरेटरी रेट के अलावा बॉडी टेम्प्रेचर में किसी तरह का बदलाव नजर आता है, तो मेडिकल टीम पहले से ही अलर्ट हो जाएगी और उस खिलाड़ी को आइसोलेट किया जा सकेगा। एनबीए (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) ने भी इसी तरह के रिंग हेल्थ डिवाइस का इस्तेमाल किया है।
मुंबई टीम ने भारत में प्री-ट्रेनिंग कैंप में भी बायो सिक्योर बबल तैयार किया था
बीसीसीआई ने जब यूएई में लीग कराने का ऐलान किया था और बाकी फ्रेंचाइजी यह सोच रहे थे कि कैसे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन होगा। उसी समय से ही मुंबई इंडियंस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। टीम ने खिलाड़ियों के लिए अलग से बायो सिक्योर बबल तैयार किया।
यूएई जाने से पहले नवी मुंबई में भी इसी बायो बबल के हिसाब से तैयारी की गई। कैंप में कोरोना से निपटने के पूरे इंतजाम किए गए थे। कैंप शुरू करने से पहले सभी खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारैंटाइन किया गया था और सभी के कोरोना टेस्ट किए गए थे।
खिलाड़ियों के लिए कोरोना से लड़ने के पूरे इंतजाम
टीम के एक खिलाड़ी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मुंबई इंडियंस की कोरोना से लड़ने की तैयारी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि हर खिलाड़ी सिर से लेकर पैर तक ढका रहता था। सबको पीपीई किट, फेस शील्ड और ग्लव्स दिए गए हैं। ताकि किसी भी सूरत में कोई खिलाड़ी कोरोना संक्रमण की चपेट में न आए।
अबु धाबी के रिजॉर्ट में टीम ने अलग से जिम तैयार करवाया
मुंबई इंडियंस रेजिस सादियात रिसॉर्ट में ठहरी है, जो अबू धाबी में सबसे महंगे रिसॉर्ट में से एक है। इस रिसॉर्ट में 2.5 लाख तक के रूम हैं। यहां टीम मीटिंग के लिए 15 हजार स्कवेयर फीट का रूम है। खिलाड़ियों के एंटरटेनमेंट के लिए रिक्रिएशनल सेंटर है।
इसके अलावा गेम जोन और लाइव बैंड का भी इंतजाम किया गया है। टीम ने अपने लिए अलग से 10 हजार स्केवयर फीट में जिम तैयार कराया है, जिसमें खिलाड़ी किसी भी वक्त ट्रेनिंग कर सकते हैं।
आईपीएल के बायो सिक्योर बबल के नियम
- टीमों को अलग-अलग होटल में ठहराया गया है।
- खिलाड़ियों को एक दूसरे के कमरे में जाने की इजाजत नहीं।
- प्लेयर कॉमन एरिया की जगह रूम में ही खाना खाते हैं।
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबके लिए जरूरी है।
- प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर खिलाड़ी सस्पेंड हो सकते हैं।
- सभी 60 मुकाबले शरजाह, दुबई और अबु धाबी में होंगे।
एनबीए के बायो सिक्योर बबल की अहम बातें
- खिलाड़ियों को मैच के बाद एरिना की बजाय होटल रूम में ही नहाना है।
- एनबीए के सभी मुकाबले फ्लोरिडा में ही खेले जा रहे हैं।
- मैच के दौरान रैफरी जो व्हिसल इस्तेमाल करते हैं, उसे भी कपड़े से ढंका जाता है।
- ट्रेनिंग के दौरान भी कोच फेस शील्ड और मास्क का इस्तेमाल करते हैं।
- एक बार बायो सिक्योर बबल में आने के बाद कोई बाहर नहीं जा सकता है।
0