नकल गिरोह का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे, जयपुर तक जुड़े तार

जोधपुर। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रविवार को अंतिम दिन था। शहर की जिला पूर्व की स्पेशल टीम और मंडोर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकल गिरोह के सरगना को परीक्षा देने से पहले ही पकड़ लिया। उसे पाली में एक परीक्षा केंद्र पर जाना था। उसके पास से दो आईफोन मिले है। जिसमें नकल गिरोह से जुड़े कई ऐसे लोगों को नाम सामने आए है जो पूरे राजस्थान में नेटवर्क चला रहे थे। पकड़ा गिरोह का सरगना पढ़ाकू है और वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में भी लगा था। वह पाली किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा देने वाला था।

मंडोर थानाधिकारी सुरेशकुमार सोनी ने बताया कि पुलिस को मुखबिरी सूचना मिली थी। इस पर पुलिस आयुक्त जोसमोहन के दिशा निर्देश पर पुलिस उपायुक्त पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव के सुपरविजन में पूर्व की स्पेशल टीम और मंडोर पुलिस ने संयुक्त रूप से रामसागर तिराहा पर एक शख्स को पकड़ा। उसके पास तलाशी लिए जाने पर दो आईफोन मिले। पूछताछ में पता लगा कि यह शख्स फलोदी तहसील के खारा निवासी अशोक पुत्र जगमालराम विश्रोई है। उसके फोन चेक किए जाने पर पता लगा कि वह पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पाली जाने वाला था और नकल गिरोह चलाता है। उसके फोन में गिरोह से जुड़े के कई नामों का पता लगा है। 

पाली जाने वाला था, पकड़ा गया: 

अशोक विश्रोई को रविवार को पाली में एक परीक्षा केंद्र पर फलोदी के लक्ष्मणसिंह पुत्र हनुमान सिंह के स्थान पर परीक्षा देने जाना था। मगर उससे पहले ही वह पकड़ में आ गया। 

तार जयपुर से जुड़े होने की संभावना:

पुलिस की अब तक जांच में सामने आया कि इस नकल गिरोह के तार जयपुर, जोधपुर व बीकानेर से जुड़े हो सकते है। अशोक विश्रोई के पास मिले दो आईफोन से पता लगता है कि उसे पाली में परीक्षा दिए जाने के बाद हजारों रूपए भी मिलने वाले थे। संदेह है कि करीबन 50 हजार रूपए दिए जाने वाले थे। मगर उससे पहले ही धर लिया गया। इस गिरोह में राजू मांजू व सवाई सिंह नाम के दो शख्सों का नाम भी सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस इसकी तहकीकात में लगी है। 

शनिवार को पकड़ा था एक फर्जी परीक्षार्थी:

पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती परीक्षा में शनिवार को चौहाबो पुलिस ने एक फर्जी परीक्षार्थी अनोपाराम गोदारा को पकड़ा था। वह वीक्षक बनकर एक परीक्षा केंं द्र पर गया था। मगर उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके फोन से पता लगा कि सरपंच चुनाव हारने वाले लूणी के भजनलाल विश्रोई उर्फ भजनाराम के इशारे पर वह किसी श्याम विश्रोई की जगह पर परीक्षा देने आया था। आज पुलिस ने अनोपाराम को कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड पर लिया है।  

यह खबर भी पढ़े: गुर्जर समाज ने चार घंटे नेशनल हाईवे रखा जाम, 16 नवंबर तक सरकार द्वारा किसी तरह का फैसला नहीं लेने पर दो हाईवे करेंगे जाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CERT-In issues advisory for companies against new ransomware

Sun Nov 8 , 2020
The body also said that the ransomware might also blackmail the compromised entities by issuing threats to release the sensitive data in public if the demanded ransom is not paid in time. The Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) has issued an alert about the danger from a new ransomware […]