कलयुगी पिता ने मिट्टी का तेल डालकर मासूम को लगा दी आग, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फतेहपुर। जिले मे गुरुवार को कलयुगी पिता ने अपने मासूम बच्चे को जिंदा जलाने का प्रयास किया। पिता दरिंदा बन बैठा और बच्चे की जान का प्यासा हो गया। उसने बच्चे को केरोसिन डाल कर आग के हवाले कर दिया। कोहराम सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए और उन्होंने बुरी तरह जले बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार, गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी गौतम सिंह पुत्र रंजीत सिंह अपनी पत्नी रानी पर किसी से नाजायज संबंध होने के शक पर पति और सास आये दिन उससे मारपीट व दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे। इसी से खफा पति ने अपने सात माह के मासूम बच्चे को केरोसिन डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। घटना में बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मामले में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत केस: एक्शन में आई बिहार पुलिस, मुंबई पहुंचकर कर रही छानबीन

यह खबर भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Mystery: क्या रिया की ब्लैकमेलिंग से परेशान थे सुशांत ?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

National Basketball Association restarts its coronavirus-interrupted season on July 30 in its 'bubble' in Orlando, Florida, the stands could have more than 300 virtual fans | 30 जुलाई से शुरू हो रहे एनबीए में वर्चुअल फैन्स खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे, लाइव मैच दिखाने के लिए पहली बार रोबोटिक कैमरे इस्तेमाल होंगे

Fri Jul 31 , 2020
Hindi News Sports National Basketball Association Restarts Its Coronavirus interrupted Season On July 30 In Its “bubble” In Orlando, Florida, The Stands Could Have More Than 300 Virtual Fans फ्लोरिडा6 दिन पहले कॉपी लिंक 30 जुलाई से फ्लोडिरा के वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिजॉर्ट में शुरू हो रहा सीजन 14 अगस्त […]