SEHWAG TWEET ON TRUMP US ELECTION JOFRA ARCHER TWEET ON BIDEN | ट्रम्प की हार पर सहवाग बोले- चाचा की कॉमेडी याद आएगी; बाइडेन पर आर्चर का 6 साल पुराना ट्वीट वायरल

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी चुनाव के नतीजे आने के बाद खेल जगत में भी इसे लेकर खूब चर्चा है। जो बाइडेन के प्रेसिडेंशियल इलेक्शन जीतने के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया। उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो शेयर करते हुए लिखा- अपने वाले सेम ही हैं। चाचा की कॉमेडी की याद आएगी।

वहीं, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के 6 साल पहले का भी एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी की थी।

सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्वीट को वायरल किया

जोफ्रा का यह ट्वीट 4 अक्टूबर, 2014 का है। जिसमें उन्होंने ‘जो’ लिखा था। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि जोफ्रा जो बाइडेन की जीत की प्रेडिक्शन करते हुए। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, जोफ्रा सब जानते हैं, लेकिन हर वक्त कैसे? एक और यूजर ने लिखा कि देखा मैंने कहा था आर्चर टाइम ट्रैवलर हैं।

जोफ्रा की भविष्यवाणी वाले कई ट्वीट हुए वायरल

इससे पहले भी जोफ्रा के कई पुराने ट्वीट काफी वायरल हुए थे। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा था कि वर्तमान में हो रही चीजों को जोफ्रा पहले ही प्रेडिक्ट कर चुके हैं। भारत में पहली बार 21 दिन के लॉकडाउन के ऐलान के बाद भी आर्चर का 2017 का ट्वीट सामने आया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘घर में 3 हफ्ते काफी नहीं हैं’।

वहीं, 2019 वन-डे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत के बाद भी आर्चर का एक ट्वीट वायरल हुआ था। सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक यह ट्वीट वर्ल्ड कप फाइनल में हुए सुपर ओवर और इंग्लैंड की जीत को लेकर था।

फुटबॉलर मेगन रेपीनोए ने बाइडेन को दी बधाई

इन दोनों के अलावा विश्व के कुछ और खिलाड़ियों ने अमेरिकी चुनावों पर टिप्पणी की। अमेरिका के फुटबॉल खिलाड़ी मेगन रेपीनोए ने लिखा, ‘राष्ट्रपति जो बाइडेन और मैडम उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को बधाई।’

लेब्रोन जेम्स ने अश्वेत वोटरों की ताकत को लेकर किया ट्वीट

वहीं, NBA के सुपर स्टार लेब्रोन जेम्स ने एक वीडियो ट्वीट किया। जिसमें, वह सिगार पीते हुए दिखाई पड़ रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने ‘मोर देन ए वोट’ की लिंक भी शेयर की। यह वो कैम्पेन थी, जो अश्वेत वोटरों की ताकत को बताने के लिए शुरू की गई थी।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में उप-राष्ट्रपति रह चुके बाइडेन ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल की। वह देश के 46वें राष्ट्रपति चुने गए। कमला हैरिस अमेरिका की नई उपराष्ट्रपति होंगी। वह इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला होंगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

GST portal scaled up to handle 3L taxpayers concurrently

Mon Nov 9 , 2020
NEW DELHI: Goods and Services Tax Network (GSTN) portal now handles almost double the taxpayer traffic for return filing immediately after lockdown, an official statement said on Sunday. “It has been made possible as the GST infra has been upgraded to handle up to 3 lakh concurrent logged-in users at […]

You May Like