Sevilla captain Jesus Navas dedicated his club’s sixth Europa League title triumph to former players Jose Antonio Reyes and Antonio Puerta, who died from a heart attack in 2007 | कप्तान जीसस ने रिकॉर्ड छठा खिताब कार हादसे में जान गंवाने वाले क्लब के पूर्व खिलाड़ी रेयेस को समर्पित किया, कहा- उनके बिना जश्न अधूरा

  • Hindi News
  • Sports
  • Sevilla Captain Jesus Navas Dedicated His Club’s Sixth Europa League Title Triumph To Former Players Jose Antonio Reyes And Antonio Puerta, Who Died From A Heart Attack In 2007

40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेविला के कप्तान जीसस नवास (ट्रॉफी के साथ) ने कोच जुलेन लोपेतेगुई की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि लोपेतेगुई 24 घंटे टीम के साथ जुड़े रहे और वे खिताब के सच्चे हकदार हैं।

  • सेविला ने शुक्रवार रात फाइनल में इंटर मिलान को 3-2 से हराकर यूरोपा लीग का खिताब जीता
  • कप्तान जीसस नवास ने कहा- यह खिताब उन सभी लोगों, दोस्तों और फैन्स को समर्पित, जो अब यहां नहीं हैं
  • पिछले 9 में से 6 खिताब स्पेनिश क्लब ने ही जीते हैं, इसमें सेविला सबसे ज्यादा 4 बार चैम्पियन रही

सेविला के कप्तान जीसस नवास ने अपने क्लब के लगातार छठे यूरोपा लीग खिताब को पूर्व खिलाड़ियों जोस एंटोनियो रेयेस और एंटोनियो प्यूर्टा को समर्पित किया। नवास ने कहा कि सेविला के कप्तान होने के नाते यह कप जीतना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह खिताब उन सभी लोगों, दोस्तों और फैन्स को समर्पित, जो अब यहां नहीं हैं।

रेयेस की पिछले साल जून में एक कार हादसे में मौत हो गई थी, जबकि प्यूर्टा की 2007 में ला लिगा के एक मैच में खेलते वक्त दिल का दौरा पड़ने से जान चली गई थी। रेयेस यूरोपा लीग का खिताब जीतने वाली सेविला की तीन टीमों के सदस्य भी रहे थे।

इस जीत से सभी फैंस खुश होंगे: नवास

कप्तान नवास ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सेविला के फैंस इससे खुश होंगे। सिर्फ मैंने नहीं, बल्कि हमने यह ट्रॉफी उठाई है, क्योंकि हम सभी इस टीम के कप्तान हैं। उन्होंने कोच जुलेन लोपेतेगुई की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि लोपेतेगुई 24 घंटे टीम के साथ जुड़े रहे और वे खिताब के सच्चे हकदार हैं।

फाइनल में गोल करने वाले कार्लोस भी टीम की जीत से खुश

टीम के लिए फाइनल में गोल करने वाले ब्राजीलियन खिलाड़ी डिएगो कार्लोस भी इस जीत से खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह टाइटल हम सबके लिए जरूरी था। क्लब ने मेरे लिए जो कुछ किया, उसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैंने फाइनल में गोल किया, ट्रॉफी जीती और मेरी पत्नी भी प्रेग्नेंट है। इसलिए मैं बहुत खुश हूं।

सेविला ने इंटर मिलान को 3-2 से हराकर यूरोपा लीग जीता

स्पेनिश फुटबॉल क्लब सेविला ने शुक्रवार रात यूरोपा लीग के फाइनल में इटली के क्लब इंटर मिलान को 3-2 से हराकर लगातार छठी बार खिताब जीता। यह मैच कोरोना के कारण जर्मनी के कोलोन शहर के खाली स्टेडियम में खेला गया। सेविला ने अब तक सबसे ज्यादा 6 और मिलान ने 3 बार यूरोपा लीग जीता है।

पिछले 9 में से 6 खिताब स्पेनिश क्लब ने ही जीते हैं। इसमें सेविला सबसे ज्यादा 4 बार चैम्पियन रही है। इस स्पेनिश क्लब ने 2014, 2015 और 2016 में लगातार तीन खिताब जीते थे। वहीं, 9 में से 3 बार इंग्लैंड की टीमें चैम्पियन रही हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

HPBOSE 2020: Class 10th exam results have not been released today also, board officer gave the information, no date has been announced at present | आज भी जारी नहीं हुआ 10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम, बोर्ड अधिकारी ने दी जानकारी, फिलहाल कोई तारीख घोषित नहीं

Sat Aug 22 , 2020
Hindi News Career HPBOSE 2020: Class 10th Exam Results Have Not Been Released Today Also, Board Officer Gave The Information, No Date Has Been Announced At Present 2 महीने पहले कॉपी लिंक पिछले साल अप्रैल के महीने में आया था रिजल्ट, जिसमें 61.2 फीसदी छात्र पास हुए थे प्रदेश में […]

You May Like